क्या बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्में FLOP होने के लिए कपिल शर्मा है दोषी, जानें क्या है सच्चाई

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
नई दिल्ली। आखिरकार लंबे समय से इंतजार कर रहे फैन्स को राहत मिलने जा रही है और कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) शुरू होने जा रहा है।
आपको बता दें कि 10 सितंबर से शुरू हो रहे इस शो के पहले गेस्ट अक्षय कुमार (Akshay Kumar) होंगे। वे यहां हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कटपुतली (Cuttputlli) का प्रमोशन करने पहुंचेंगे।
उनके साथ को-स्टार रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) भी होगी। शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अक्षय, आरोप लगा रहे है कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कपिल की वजह से फ्लॉप हो रही है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा- ये आदमी मेरी हर चीज पर इतनी ज्यादा नजर लगाता है। हालांकि, उन्होंने यह बात मजाकिया अंदाज में कही, जिसे सुनने के बाद हर कोई ठहाका लगाता नजर आई।