जरूरी नहीं हर गाने में बॉडी दिखाई जाए… : कंगना रनौत

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कभी वह अपनी किसी फिल्म को लेकर मीडिया की सुर्खियों में होती हैं तो कभी अपने किसी बयान को लेकर। उनके बयानों की वजह से कई बार विवाद भी हो जाते हैं। हालांकि एक्ट्रेस को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता और वह लगातार अपने विरोधियों निशाना साधती रहती हैं।
अपने बयानों के अलावा इन दिनों कंगना अपने ट्विटर अकाउंट को लेकर भी चर्चाओं में बनी हुई हैं। जहां अभी ट्विटर और उनकी राजनीति में एंट्री की खबरें शांत नहीं हुई थीं वहीं एक्ट्रेस इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। अब उन्होंने बॉलीवुड के आइटम नंबर्स को लेकर तंज कसा है और लंबा चौड़ा नोट शेयर करते हुए उन्हें ‘अश्लील और घटिया आइटम नंबर’ बताया है।
इंस्टाग्रान स्टोरी पर मधुबाला का गाना शेयर कर कही यह बात
अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्रान स्टोरी पर मधुबाला के पॉपुलर गानों में से एक ‘ऐ मेहरबान’ का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘सेंसुअलिटी और प्रलोभन का अश्लीलता और घटिया आइटम नंबर से कोई लेना-देना नहीं है। इस गाने में सब कुछ है फिर भी महिला और उसके शरीर के अंगों का कोई ऑब्जेक्टिफिकेशन नहीं है।
स्टोरी में उन्होंने बताया कि कैसे आजकल के आइटम सॉन्ग्स में महिलाओं और उनके शरीर को ऑब्जेक्टिफाई किया जाता है। कि आइकोनिक गाना ‘आइए मेहरबान’ 1958 में आई फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज का है। यह फिल्म शक्ति सामंत द्वारा निर्देशित एक क्राइम थ्रिलर है। इसमें मधुबाला के अलावा अशोक कुमार, ओम प्रकाश और केएन सिंह भी लीड रोल में नजर आए थे।
कंगना ने किया कोई आइटम नंबर
बता दें कि कंगना एक मात्र ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने आज तक कोई आइटम नंबर नहीं किया है। एक इंटरव्यू में कंगना ने दावा किया था कि उन्होंने कभी भी इस तरह के डांस नंबर नहीं किए थे, और न ही उन्होंने कभी फेयरनेस क्रीम का समर्थन किया है। इसी के साथ पिछले साल एक्ट्रेस ने एक राजनेता को ‘नाचने जाने वाली’ कह दिया था। जिसके बाद एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा था कि ‘यह मूर्ख जो कोई भी है क्या वह जानता है कि मैं कोई दीपिका कैटरीना या आलिया नहीं हूं।’ वहीं अगर कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री इन दिनों देश की सबसे बड़ी राजनीतिक घटना पर बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में बिजी हैं। इस फिल्म में वह इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं।