अजय देवगन की साल की चौथी फिल्म रिलीज, देखने के बाद ऐसा रहा दर्शकों का रिव्यू

अजय देवगन की साल की चौथी फिल्म रिलीज, देखने के बाद ऐसा रहा दर्शकों का रिव्यू

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

मुंबई। अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) स्टारर फिल्म 'थैंक गॉड' (Thank God) सिनेमाघरों में आ गई है। इस कॉमेडी फिल्म को दिग्गज फिल्म डायरेक्टर इंद्र कुमार (Indra Kumar) ने निर्देशित किया है।

फिल्म की कहानी अयान कपूर (सिद्धार्थ मल्होत्रा) के इर्द-गर्द घूमती है, जो एक एक्सीडेंट के बाद जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। इस दौरान उनका सामना सीजी (अजय देवगन) से होता है, जो उनके साथ जिंदगी का खेल खेलते हैं और उनके पाप-पुण्य गिनाते हैं।

अयान सीजी की परीक्षा में कितने खरे उतरते हैं या नहीं? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। लेकिन दर्शक इस फिल्म को देखने के बाद क्या रिएक्शन दे रहे हैं? आइए आपको बताते हैं...

फिल्म देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "बिना डबल मीनिंग के साथ फैमिली एंटरटेनर। सोशल मैसेज के साथ लाइट कॉमेडी। सीजी के द्वारा जिंदगी का संदेश। परिवार इस फिल्म को दखने के बाद बेहद खुश होंगे। बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन- आसानी से 126 करोड़ से 155 करोड़ रुपए।"

Thank God Movie Review: This Is How Audience Reacting After Watching Ajay Devgn, Sidharth Malhotra And Rakul Preet Singh Film GGA

एक अन्य यूजर ने लिखा है, "एक अच्छी मनोरंजन, जो एक बार देखने योग्य फिल्म है। बहुत अच्छी नहीं है। लेकिन इतनी बुरी भी नहीं है। इस फिल्म में आपको कई इमोशंस देखने को मिलेंगे। कुल मिलाकर स्क्रिप्ट अच्छी है। लेकिन चंद लम्हों के लिए। मेकर्स को और अच्छे से मार्केटिंग करनी चाहिए थी। इसमें काफी पोटेंशियल था।"

Thank God Movie Review: This Is How Audience Reacting After Watching Ajay Devgn, Sidharth Malhotra And Rakul Preet Singh Film GGA

एक यूजर ने लखा है, "थैंक गॉड देखना ठीक है। एक बार देखने के लिए अच्छी है।  प्रॉपर फैमिली मूवी है। एन्जॉय करने लायक है। कॉमिक जॉनर में पहली बार नजर आ रहे सिद्धार्थ अपने सीन्स में बेहतर दिखे हैं।"

Thank God Movie Review: This Is How Audience Reacting After Watching Ajay Devgn, Sidharth Malhotra And Rakul Preet Singh Film GGA

एक इंटरनेट यूजर का ट्वीट है, "अभी थैंक गॉड देखी और यकीन मानिए बहुत लंबे समय बाद एक साफ़ सुथरी फैमिली एंटरटेनर देखी।

परिवार के साथ ढेर सारी हंसी और जिंदगी के बहुमूल्य सबक सीखने को मिले। अजय देवगन सर का क्या औरा, स्टाइल और आवाज़ है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अच्छा काम किया है। रकुल प्रीत सिंह काफी अच्छी दिखीं।"

Thank God Movie Review: This Is How Audience Reacting After Watching Ajay Devgn, Sidharth Malhotra And Rakul Preet Singh Film GGA

एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "एक शब्द में रिव्यू- स्मैश्ड। रेटिंग- 4.5/5। पावरफुल मैसेज के साथ ड्रामा और कॉमेडी। थैंक गॉड एंटरटेनमेंट का कंप्लीट पैकेज है। यह नॉन स्टॉप मनोरंजन के साथ दिवाली का बेहद शानदार तोहफा है। फैमिली जाइए और देखिए।"

Thank God Movie Review: This Is How Audience Reacting After Watching Ajay Devgn, Sidharth Malhotra And Rakul Preet Singh Film GGA

एक यूजर का ट्वीट है, "थैंक गॉड रिव्यू- विनर। थैंक गॉड कंप्लीट एंटरटेनमेंट पैकेज है। एक जॉयराइड, जो अपने वादे को पूरा करती है। नॉन स्टॉप एंटरटेनमेंट। अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शानदार परफॉर्मेंस दी है। रकुलप्रीत सिंह बे बहुत अच्छी परफॉर्मेंस दी है।"

Thank God Movie Review: This Is How Audience Reacting After Watching Ajay Devgn, Sidharth Malhotra And Rakul Preet Singh Film GGA

अजय देवगन की साल की चौथी फिल्म

'थैंक गॉड' इस साल अजय देवगन की चौथी फिल्म है। इससे पहले उनकी तीन फ़िल्में रिलीज हो चुकी हैं। वे आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में डॉन रहीम लाला के रोल में दिखाई दिए थे, जो एवरेज रही थी।

इसके बाद उन्हें राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर 'RRR' में देखा गया, जो ब्लॉकबस्टर रही। अजय देवगन अपने ही निर्देशन में बनी 'रनवे 34' में लीड रोल करते दिखाई दिए, जो फ्लॉप हो गई। अब देखना यह है कि 'थैंक गॉड' बॉक्स ऑफिस पर क्या रिजल्ट देती है।

Share this story