अजय देवगन की Drishyam 2 की 11वें दिन की कमाई का आधा आंकड़ा भी चौथे दिन नहीं छू पाई Bhediya

अजय देवगन की Drishyam 2 की 11वें दिन की कमाई का आधा आंकड़ा भी चौथे दिन नहीं छू पाई Bhediya

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय बाद कोई ऐसी फिल्म आई, जिसने दर्शकों का दिल जीता और यह फिल्म अजय देवगन (Ajay Devgn) की दृश्यम 2 (Drishyam 2) हैं। फिल्म की कमाई के 11वें दिन के आंकड़े पर नजर डाले तो इसमें थोड़ी गिरावट देखने को मिली है।

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 11वें दिन 6 करोड़ की कमाई। हालांकि, इसके साथ ही वरुण धवन  (Varun Dhawan) की फिल्म भेड़िया (Bhediya) की कमाई पर नजर डाले तो यह अभी भी दृश्यम 2 से कमाई के मामले में पीछे है।

फिल्म ने चौथे दिन 3.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म दृश्यम 2 ने रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में अपनी धाक जमा ली थी। पहले हफ्ते अजय की फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब एंट्री मार ली थी।

बता दें कि फिल्म ने अजय के साथ श्रिया सरन (Shriya Saran)तब्बू (Tabu) और अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) लीड रोल में हैं। वहीं, भेड़िया में वरुण के साथ कृति सेनॉन (Kriti Sanon) लीड रोल में है।

दृश्यम 2 ने किया इतना कलेक्शन

अजय देवगन की फिल्म की बात करें तो 18 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर ही धमाका कर डाला था। फिल्म ने पहले ही दिन 15.38 करोड़ का कलेक्शन किया था।

इसके बाद फिल्म की कमाई में दिन -ब-दिन इजाफा होता गया। पहले ही हफ्ते फिल्म 100 करोड़ के क्लब में पहुंच गई। दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली।

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने दूसरे शुक्रवार में 7.75 करोड़, दूसरे शनिवार में 14 करोड़, दूसरे रविवार में 17.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं, 11वें दिन फिल्म 6 करोड़ का आंकड़ा ही छू पाई।

ओवरऑल बात करें तो फिल्म ने अभी तक 150 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। दर्शकों के बीच फिल्म का क्रेज अभी भी बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लंबे समय बाद कोई फिल्म रिलीज हुई है, जिसे लोग देखना पसंद कर रहे हैं। 

4 दिन में भेड़िया का कलेक्शन

वरुण धवन की फिल्म भेड़िया को भी पसंद किया जा रहा है। काफी समय बाद किसी फिल्म में डिफरेंट कॉन्सेप्ट देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें को फिल्म ने चौथे दिन 3.50 करोड़ की कमाई की।

फिल्म ने शनिवार को 9.25 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, रविवार को 11 करोड़ और सोमवार को 3.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म का ओवरऑल कलेक्शन 31 करोड़ रुपए तक पहुंच गया गया। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि फिल्म जल्दी ही 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लेंगी।

Share this story