लाखों की स्मैक के साथ यूपी का तस्कर सुरेश गिरफ्तार
 

 लाखों की स्मैक के साथ यूपी का तस्कर सुरेश गिरफ्तार

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

हल्द्वानी । हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को वेलवाल कांप्लेक्स, काठगोदाम के पास से मोटरसाइकिल में 138 ग्राम स्मैक के साथ तस्करी करते गिरफ्तार किया। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपित सुरेश मौर्य निवासी 258 अशोक नगर पोस्ट मणिनाथ थाना सुभाष नगर जिला बरेली, उत्तर प्रदेश का निवासी है। आरोपित सुरेश ने पूछताछ में बताया गया कि वह 258 अशोक नगर,पोस्ट मणिनाथ थाना सुभाष नगर, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश का निवासी है। वह अक्सर भारी मात्रा में स्मैक बरेली से लेकर हल्द्वानी और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में सप्लाई करता है।

अभियुक्त के साथ स्मैक तस्करी में सम्मिलित अन्य साथियों की भी तस्दीक की जा रही है। एसएससी ने बताया कि इसमें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई स्मैक की कीमत 13 लाख 80 हजार बताई जा रही है।

पुलिस टीम में सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी, थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक, एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह, चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम फिरोज आलम, हेड कांस्टेबल कुंदन सिंह, एसओजी कॉन्स्टेबल करतार सिंह, कॉन्स्टेबल अशोक सिंह एसओजी मौजूद थे।

Share this story