Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
सिलीगुड़ी । भक्ति नगर थाना की पुलिस ने शनिवार को दुकानदार पर चाक़ू से हमला करने के आरोप में दो भूटानी नागरिकों को हिरासत में लिया है।
बताया जा रहा है कि आज दोपहर को सेवक रोड स्थित एक मॉल के अंदर दो भूटानी नागरिक एक आइसक्रीम दुकान पर पहुंचे। इसके बाद दोनों ने आइसक्रीम खाया। आरोप है कि बिल पेमेंट करने को लेकर दुकान के कर्मी गगन दास के साथ उनकी कुछ बहस हो गई।
हालांकि दुकान के मालिक के हस्तक्षेप के बाद दोनों भूटानी नागरिक चले गए। इसके बाद दूसरी दुकान पर दोनों भूटानी नागरिकों ने एक महिला दुकानदार को देखकर अभद्र टिप्पणी किया। जब आइसक्रीम दुकान के मालिक ने इसका प्रतिवाद किया तो भूटानी नागरिकों ने उस पर चाक़ू से हमला करने का कोशिश किया, लेकिन दुकान के कर्मी गगन दास सामने आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आनन-फानन में घायल दुकानदार को प्राथमिक चिकित्सा के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
दूसरी तरफ घटना की खबर पर भक्ति नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों भूटानी नागरिकों को हिरासत में ले लिया। वहीं, हमले में इस्तेमाल किया गया चाक़ू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। भक्ति नगर थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Share this story