जगदलपुर-अवैध नशीली दवाइयों के साथ दो आरोपित गिरफ्तार

जगदलपुर-अवैध नशीली दवाइयों के साथ दो आरोपित गिरफ्तार

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

जगदलपुर। बस्तर पुलिस के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बोधघाट पुलिस ने गुरुवार को शहर में अवैध नशीली दवाइयों का धंधा करने वाले एक आरोपित किशोर कुमार निवासी गंगामुण्डा के पास से पीवॉन स्पॉस प्लस कैप्सूल्स के 480 नग और अल्प्राजोलम टेबलेट के 600 नग बरामद कर गिरफ्तार किया है।

वहीं एक अन्य मामले में मदनमोहन मालवीय वार्ड क्रमांक 44 मिशन ग्राउण्ड के पास से वेदांत सलूर पिता स्व. ओलेकम सलूर, निवासी नयामुण्डा तिरंगा चौक के कब्जे से ग्रे कलर पुरानी होण्डा एक्टिवा वाहन में ओनिरेस्क क्लोफेनिरामाईन मेलेट एण्ड कोडिन फास्फेट सीरप कुल 55 नग व एसिटामिनोफेन केप्सूल 480 नग नशीली प्रतिबंधित सीरप व केप्सूल बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह यह प्रतिबंधित नशीली दवाइयों को बेचने की नीयत में था। बोधघाट पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 21 (बी) के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपित को जेल दाखिल कर दिया है।

Share this story