NGO संचालक नौकरानी के बच्चों के साथ की अश्लीलता:FIR दर्ज और आरोपी गिरफ्तार; रूम में बंदकर टच कराता था प्राइवेट पार्ट

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
वाराणसी । नौकरानी के बच्चों के साथ सेक्सुअल हरासमेंट का मामला सामने आया है। एक NGO संचालक झाड़ू-पोछा के बच्चों के साथ घर में अश्लील हरकतें करता था। बच्चों को रूम में बंदकर कपड़े उतारना। फिर, आरोपी का बिना कपड़ों के बेड पर सो जाना। बच्चों से अपना प्राइवेट पार्ट टच कराता था।
परिजनों की तहरीर पर NGO संचालक के खिलाफ लंका थाने में अप्राकृतिक कुकर्म , यौन उत्पीडन और SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी भोगावीर इलाके का निवासी है। उसका नाम सुनील शुक्ला है। चह जय काशी एजुकेशन ट्रस्ट का अध्यक्ष है। इस पर आरोप है कि नगवां इलाके से आने वाली उसकी नौकरानी के 10-12 साल के 3-4 बच्चों के साथ वह अश्लील हरकतें करता था।
लंका थाने में हुआ जमकर हंगामा
1 जुलाई को माता-पिता ने पुलिस से तहरीर दी थी। मगर, न तो FIR दर्ज किया गया और न ही आरोपी से कोई विवेचना। इससे नाराज परिजन आज लंका थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। बच्चों की दीदी और महिलाओं ने काफी हाय-तौबा मचाया, तब जाकर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी। इस दौरान उसके ऊपर मुकदमा भी कायम किया गया।
कॉपी-किताब देने के बहाने ले गया दूसरी मंजिल पर
महिला ने कहा कि वह NGO संचालक सुनील के घर पर झाड़ू-पोछा का काम करती हैl सप्ताह भर पहले आरोपी ने बच्चों को कॉपी किताब देने के बहाने अपने घर के दूसरे मंजिल पर ले गया l वहां कमरे में ले जाकर बच्चों के साथ गंदी हरकतें करने लगाl रूम बंदकर उनके कपड़े उतारे। हम महिलाएं इसे बताने में हिचक रहीं हैं। हम लोग अपनी शिकायत लेकर संकट मोचन चौकी पर पहुंचे, मगर वहां कोई सुनवाई नहीं हुईl उसके बाद लंका थाने में शिकायत दी थीl