नवादा पुलिस ने रजौली में शराब की सात भट्ठियों को किया ध्वस्त

 नवादा पुलिस ने रजौली में शराब की सात भट्ठियों को किया ध्वस्त

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

नवादा। जिले में रजौली थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत के जॉब कला गांव के जंगली इलाके में रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर देसी महुआ शराब का साथ भट्टी को ध्वस्त किया है। साथ में 8 हजार लीटर जावा महुआ को नष्ट किया है। हालांकि पुलिस को देखते ही घने जंगल में शराब के तस्कर भागने में सफल रहे।

थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि जॉब कला गांव के जंगली इलाके में सूचना मिल रही थी कि देशी महुआ शराब की भट्टी संचालित हो रही है। सूचना के आलोक में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान देसी महुआ शराब का सात भट्टी को ध्वस्त किया गया है। आठ हजार लीटर जावा महुआ को नष्ट किया गया है।

थानाध्यक्ष ने कहा कि हालांकि छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को देखते ही शराब के धंधेबाज घने जंगल में भागने में सफल रहे। मौके से शराब बनाने के कई उपकरण को जब्त किया गया है। इस मामले में इस क्षेत्र में शराब बनाने वाले के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने माना है कि घने जंगली इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध शराब निर्माण जारी है।इसको ध्वस्त करने के लिए पुलिस अथक प्रयास कर रही है।

Share this story