मेरठ: घर में सोफे पर पड़ा मिला प्रेमी का शव, पास में बेसुध पड़ी थी प्रेमिका

मेरठ: घर में सोफे पर पड़ा मिला प्रेमी का शव, पास में बेसुध पड़ी थी प्रेमिका

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बता दें कि जानी थाना क्षेत्र के पेपला गांव में प्रेमी-युगल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि प्रेमी-प्रेमिका दोनों की अनुसूचित जाति के थे। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं मामले की सूचना मिलने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और आईजी प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं पुलिस अधिकारियों ने संबंधित थाना पुलिस को मामले की जल्द जांच करने का आदेश दिया है। पुलिस ऑनर किलिंग की आशंका जता रही है।

प्रेमिका के घर में मिले दोनों के शव

बता दें कि इस घटना को युवती के घर पर अंजाम दिया गया है। प्रेमी का शव प्रेमिका के घर में सोफे पर पड़ा मिला। युवक की कनपटी से सटाकर गोली मारी गई है। जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रेमिका पास में बेसुध हालत में मिली। युवती के सीने में गोली मारी गई है। जिसके बाद युवती को इलाज के लिए आनन-फानन में सुभारती अस्पताल ले गए। प्रेमी युवक का नाम शुभम और प्रेमिका का नाम साक्षी है। वहीं इलाज के दौरान साक्षी की भी मौत हो गई। हालांकि दोनों की हत्या किसने की है। फिलहाल पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है।

पुलिस परिजनों से कर रही पूछताछ

पुलिस को घटनास्थल से एक तंमचा मिला है। वहीं दोनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान प्रेमी युगल घर पर अकेले थे। पुलिस ने मामले की पूछताछ के लिए मृतक साक्षी के पिता और भाई को हिरासत में लिया है। वहीं युवक के घरवालों से भी मामले की पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने मृतकों के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। गांव में चर्चा है कि युवती के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जिसके बाद गुस्से में परिजनों ने ही दोनों की हत्या कर दी है।

Share this story