राजस्थान के उदयपुर में रिश्तों की मर्यादा हुई तार-तार : बेटे ने अपने पिता की हत्या की 

राजस्थान के उदयपुर में रिश्तों की मर्यादा हुई तार-तार : बेटे ने अपने पिता की हत्या की

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
 
उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर से रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसके शव को दफन कर दिया। हत्या के 20 दिन बाद पूरा मामला सामने आया। जब बेटी ने अपने भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया। पुलिस ने जब आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

पुलिस ने खोद कर निकाला शव को

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परसाद थाना क्षेत्र में नवलराम मीणा की हत्या उसके बेटे रामलाल ने कर दिया। मौत के 20दिन बाद मृतक की बेटी प्रमिला ने अपने पिता की हत्या की बात थाने में जाकर बताई। उसने अपने भाई पर हत्या का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची जहां शव को गाड़ा गया था। पुलिस ने वहां से नवलराम मीणा का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खाट से पटकर पिता को मौत के घाट उतारा

10 जनवरी को रामलाल ने वारदात को अंजाम दिया था। वहीं, पुलिस शव को बरामद करने के बाद रामलाल को खोजकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में वो अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया था कि उसे शक था कि उसका पिता उसकी पत्नी के साथ गाली गलौज और छेड़खानी की थी। जिसकी वजह से उसे गुस्सा आया और पिता के साथ मारपीट की। इसका बद खाट से पटकर जान ले ली।

बहन को हुआ शक और थाने में लिखवाई रिपोर्ट

इसके बाद उसने अपने गुनाहों को छुपाने कि लिए पिता की मौत को सामान्य बताते हुए सामाजिक और धार्मिक रीति रिवाज के साथ शव को जमीन में दफन कर समाधि दे दी। लेकिन मृतक की बेटी को शक हो गया। इसके बाद वो पुलिस में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। रामलाल को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया और जेल भिजवा दिया गया।

Share this story