बुलंदशहर से लापता दम्पति के शव मुरादनगर के जंगल में मिले

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
गाजियाबाद । बुलंदशहर से लापता दम्पति के शव शनिवार को मुरादनगर इलाके में मिले हैं। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस उपायुक्त ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि गंग नहर के पास घने जंगल में एक युवक व महिला के शव पड़े हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तो पता चला कि जिस युवक का शव मिला है वह थाना बीबीनगर क्षेत्र में रहने वाला रणपाल है।
जबकि महिला उसकी पत्नी सविता है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों की आठ मार्च को बुलंदशहर के थाना बीबीनगर में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। तभी से परिजन उनकी तलाश में थे, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल रहा था। शनिवार सुबह दोनों के शव मुरादनगर जंगल से बरामद हुए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। दम्पति के मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।