हथियार तस्कर सत्यम 64 राउंड गोली के साथ गिरफ्तार

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
बेगूसराय । बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर हथियार तस्कर को पकड़ने में सफलता मिली है। बेगूसराय पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक हथियार तस्कर को 64 राउंड गोली के साथ गिरफ्तार किया है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त मिला कि मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरी में हथियार तस्करी किया जा रहा है तथा इनके पास अवैध हथियार एवं कारतूस का जखीरा है। सूचना मिलते ही मेरे निर्देशानुसार मटिहानी थाना एवं बिहार एसटीएफ की टीम ने रामदिरी नकटी टोला के समीप एम्बुस लगा दिया।
इसके बाद रामदिरी नकटी टोला दुर्गा स्थान के समीप से बलिया थाना क्षेत्र के मनसेरपुर निवासी हथियार तस्कर सत्यम कुमार को 7.65 एम.एम. का 54 राउंड जिन्दा गोली एवं 0.315 एम.एम. का दस जिन्दा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।एसपी ने बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्कर पर पूर्व से भी नयागांव थाना में मामला दर्ज है। समय पर पुलिस की त्वरित कारवाई से अवैध कारतूस के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।