शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का आरोपित गिरफ्तार भेजा जेल

 शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का आरोपित गिरफ्तार भेजा जेल

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

मुरादाबाद। मुगलपुरा थानाक्षेत्र निवासी एक युवती ने थाना क्षेत्र के निवासी युवक पर दुष्कर्म करने और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। पीड़िता की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था मामले में आज पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जिला जेल भेज दिया गया।

मुगलपुरा थानाक्षेत्र निवासी एक युवती ने थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा था कि थाना क्षेत्र मुगलपुरा के जामा मस्जँमोहल्ला निवासी आरोपित अथहर उर्फ गुड्डू के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कराया था। पीड़िता का आरोप था कि आरोपित ने उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपित टाल मटोल करने लगा। युवती ने दबाव बनाया तो आरोपित उसे धमकी देने लगा।

मुगलपुरा थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि आरोपित अतहर उर्फ गुड्डू को आज गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।

Share this story