हत्या की सजा काट रहा पेरोल अवधि में फरार बंदी गिरफ्तार

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
जगदलपुर। पेरोल की अवधि समाप्त होने पश्चात् जेल में वापस जाने की बजाय फरार बंदी को गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।बंदी राजेश कुमार केन्द्रीय जेल जगदलपुर में हत्या की सजा काट रहा है।
जिले के थाना बोधघाट में दर्ज अपराध क्रमांक 238/2021 धारा 229(ए) भादवि का अभियुक्त राजेश कुमार पिता गनीराम, निवासी निषाद भवन के पीछे बलीराम कश्यप वार्ड पूर्व में केन्द्रीय जेल जगदलपुर में हत्या की सजा काट रहा है।बंदी वर्ष 2020 में पेरोल अवकाश पर 14 दिनों के लिये केन्द्रीय जेल जगदलपुर से बाहर निकला और फरार हो गया था।
जेल प्रहरी अनूप प्रकाश एक्का के द्वारा लिखित आवेदन पेश किये जाने पर थाना बोधघाट में अभियुक्त के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लगातार पता तलाशी की गई। थाना प्रभारी दिलबाग सिंह को सूचना प्राप्त हुई की बंदी होली त्यौहार पर अपने नानी से मिलने के लिये नयामुण्डा स्थित अपने घर आने वाला है।
सूचना पर गुरूवार को टीम गठित कर बंदी राजेश कुमार पिता गनीराम ,उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार कर थाना बोधघाट लाया गया। पूछताछ में बंदी ने बताया कि छुट्टी समाप्त होने पर भाग कर हैदराबाद चला गया था, और प्लाई मिल में काम करके अपना जीवन यापन करता रहा। होली त्यौहार में अपनी नानी से मिलने के लिये नयामुण्डा आना बताया।बंदी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया है।