सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत
Sat, 25 Feb 2023

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
सहरसा। जिले के सौर बाजार- बैजनाथपुर सड़क के बीडीओ चौक के समीप सड़क दुर्घटना में शनिवार को बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे सौर बाजार अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक की पहचान अजगैबा गांव निवासी राज किशोर यादव के पुत्र अखिलेश कुमार (20) के रूप में की गई।
बताया जाता है की दोनों युवक एक शादी समारोह में शामिल होने बाइक से मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना के लक्ष्मीनिया गांव जा रहा था। इसी क्रम में ऑटो से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।दुर्घटना की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ऑटो को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।