वाराणसी: बरेका के आरोपित सिविल इंजीनियर की पत्नी अनीता सोनकर के लाकर से दो किलोग्राम सोना व आठ लाख रुपये बरामद 

Varanasi: Two kg gold and eight lakh rupees recovered from the locker of Anita Sonkar, wife of the accused civil engineer of Bareka.
ओपी सोनकर को गिरफ्त में लेने के बाद से सीबीआइ सक्रिय है। बुधवार को बरेका से साथ चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बैंक आफ बड़ौदा में देर रात तक जांच-पड़ताल हुई तो गुरुवार को भी यह सिलसिला चलता रहा। अनीता सोनकर के साथ बैंक कर्मियों से लंबी पूछताछ हुई।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
 

वाराणसी। बरेका के सिविल इंजीनियर के घूस लेने के मामले में सीबीआइ की पड़ताल व कार्रवाई दूसरे दिन गुरुवार को भी चलती रही। आरोपित इंजीनियर ओपी सोनकर की पत्नी अनीता सोनकर के लाकर से दो किलोग्राम सोना व आठ लाख रुपये बरामद किए। साथ ही उसके कथित तौर से कई फर्म को लेकर भी जांच-पड़ताल करती रही। उधर, बरेका में भी कर्मियों से पूछताछ की गई।

ओपी सोनकर को गिरफ्त में लेने के बाद से सीबीआइ सक्रिय है। बुधवार को बरेका से साथ चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बैंक आफ बड़ौदा में देर रात तक जांच-पड़ताल हुई तो गुरुवार को भी यह सिलसिला चलता रहा। अनीता सोनकर के साथ बैंक कर्मियों से लंबी पूछताछ हुई।


तीन घंटे तक मुख्य इंजीनियर, अभियंता सहित कई लोगों से जानकारी ली गई

बरेका में करीब तीन घंटे तक मुख्य इंजीनियर, अभियंता सहित कई लोगों से जानकारी ली गई। टेंडर बाबू संतोष से जुड़ी फाइलों की भी सीबीआइ की टीम ने जांच की। फिलहाल टीम अभी यहां बनी रहेगी तथा और कुछ लोगों से पूछताछ कर सकती है। उधर, एक दिन पूर्व बुधवार को गश आने से बीमार अनीता की तबीयत ठीक रही।

 
दो दिन से सीबीआइ की टीम आई हुई है। वह जांच-पड़ताल कर रही है। इसमें बरेका की तरफ से पूरा सहयोग किया जा रहे है।

-विजय, उप महाप्रबंधक बरेका।

यह भी पढ़ें : कानपुर : पति की लाश के साथ 17 महीने बिताए, जानिए क्या है पूरा मामला

Share this story