मां की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में बेटा गिरफ्तार

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
जलपाईगुड़ी। लोहे के रॉड से मां की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में मेटेली थाने की पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार किया है। घटना मेटेली प्रखंड के चालसा संलग्न मंगलबाड़ी बस्ती इलाके से बुधवार को सामने आयी है। गिरफ्तार बेटे का नाम साजन उरांव (22) है जबकि मृत मां का नाम सोमारी उरांव (44) है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार रात माता-पिता और बेटे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने मां को लोहे की रॉड से पिटाई कर दिया। जब पिता हेमशंकर ने बेटे को रोकने की कोशिश किया तो उसे भी बुरी तरह पिटा गया। जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
बेटे के पिटाई से मां की मौके पर ही मौत हो गई। आज पड़ोसियों को मामले की जानकारी मिलते ही आरोपित बेटे को बांधकर मेटेली थाने को सूचना दी। वहीं, गंभीर रूप घायल पिता को चालसा के मंगलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया।
इधर सूचना पर मौके पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, मृतक के परिवार की शिकायत पर बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।