रामगंगा पुल के पास 4 वाहनों में सिलसिलेवार टक्कर, 3 पुलिसकर्मियों समेत 20 यात्री घायल

 रामगंगा पुल के पास 4 वाहनों में सिलसिलेवार टक्कर, 3 पुलिसकर्मियों समेत 20 यात्री घायल

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

मुरादाबाद। कटघर थानाक्षेत्र में आज तड़के दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रामगंगा पुल के पास चार वाहनों में सिलसिलेवार टक्कर हो गई। हादसे में तीन पुलिसकर्मियों समेत 20 यात्रियों को चोटें आईं। अफरा-तफरी के बीच घायलों का उपचार जिला अस्पताल में कराया गया।

कटघर थाना प्रभारी राजेश सोलंकी ने बताया कि बुधवार तड़के मुरादाबाद से रामपुर जा रहे एक पिकअप वाहन को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में तेज रफ्तार पिकअप पलट गई। तभी पीछे से एक डीसीएम भी आ गया। डीसीएम ने पिकअप वाहन में टक्कर मार दी।

हादसे की सूचना पर पुलिस का पीआरवी वाहन मौके पर पहुंचा। पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी सड़क से वाहनों को हटवाने में जुटे। तभी मुरादाबाद से रामपुर जा रही पीतल नगरी डिपो की रोडवेज बस ने दोनों वाहनों में टक्कर मार दी।

रोडवेज बस की टक्कर से तीन पुलिसकर्मी समेत बीस लोग घायल हुए। सिलसिलेवार हादसे की सूचना से पुलिस महकमे की नींद उड़ गई। कुछ ही देर में कटघर, कुंदरकी, पाकबड़ा व मूंढापांडे थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

आनन-फानन में घायलों को निजी व जिला अस्पताल भेजा गया। घायल निर्मल सिंह, दीवान सिंह, होराम सिंह, वीर पाल, अरविंद, शिव कुमार, अवनीश, मुकेश, जितेंद्र, शेर बहादुर, रजनी कांत, धर्मेंद्र, सुनीता, ज्योति पत्नी धर्मेंद्र, ज्योति पुत्री शेर बहादुर, आरती, काव्या, शिवांश व रूचि को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिपाही होराम सिंह, दीवान सिंह व निर्मल सिंह की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने तीनों को रेफर कर दिया। तीनों पुलिसकर्मियों का उपचार कॉसमॉस अस्पताल में चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं।

Share this story