मोतिहारी पुलिस ने 24 घंटे के दौरान कई कांड का किया उद्भेदन,102 गिरफ्तार

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
मोतिहारी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 102 लोगो को गिरफ्तार किया है।वहीं मघनिषेध अभियान के तहत 90 लीटर शराब की जब्ती के साथ तकरीबन एक हजार लीटर अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया है।
जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के नकरदेई, पचपकडी,रामगढ़वा,संग्रामपुर और भेलाही में देशी शराब विनिर्माण, आपूर्ति और वितरण के अड्डों पर छापामारी करते हुए नकरदेई व भेलाही में 90 लीटर शराब के साथ चार गिरफ्तार किये गए।
इसके साथ ही मोतिहारी पुलिस ने अपहरण और रंगदारी के मामले का तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दो घंटे में ही सफल उद्भेदन कर एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करते हुए अपहृत को सकुशल मुक्त कराया गया।बताया गया कि पुलिस विभिन्न कांड का उद्भेदन गुणवत्तापूर्ण तकनीकी अनुसंधान से कर रही है।
बीते 15 दिनों में पीपरा में गैस टैंकर से अवैध गैस निकासी की घटना, लूट की तीन घटना,मेहसी में एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल किये जाने की घटना का भी सफल उद्भेदन किया गया है।पुलिस का यह विशेष अभियान जारी है।