जगदलपुर-चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले फरार दो आरोपित गिरफ्तार

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
जगदलपुर। चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले फरार दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जिले के थाना बोधघाट थाना क्षेत्र अंर्तगत एक जनवरी को रात्रि करीबन 10.30 बजे प्रार्थिया रितु दुबे के पुत्र विजय दुबे को पुरानी रंजिश के चलते गंगामुण्डा निवासी गणपत सेठी, अजय अवस्थी उर्फ फुल्ली, राजेश सेठी एवं प्रेम सेठी द्वारा धारदार हथियार (चाकू) से प्राणघातक हमला किये जाने की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दो आरोपी राजेश सेठी व प्रेम सेठी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया था, वहीं प्रकरण के दो मुख्य आरोपी गणपत सेठी व अजय अवस्थी उर्फ फुल्ली घटना के समय से लगातार फरार थे। जिन्हें मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।अपराध स्वीकार करने पर शनिवार को गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को दिये जाने बाद न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।