राजस्थान के सीकर में मामी ने भांजे का प्राइवेट पार्ट काटा   

In Sikar, Rajasthan, the maternal uncle cut the private part of the nephew

खाटूश्यामजी पुलिस ने बताया कि जयपुर निवासी जगदीश जाट ने बताया कि उसके बेटे महेश की शादी करीब 4 साल पहले खाटूश्यामजी इलाके की रहने वाली लड़की अनीता से हुई थी।

पति पत्नी के एक 16 महीने का बेटा भी है। बेटे को लेकर उसकी मां अनीता करीब 1 महीने से भी ज्यादा समय पहले अपने पीहर गई थी। 31 अगस्त को अनीता ने फोन कर अपने ससुर को बताया कि उसकी भाभी सरोज ने बच्चे के प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 
 

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां आपसी रंजिश के चलते मामी ने अपने भांजे की जान लेने की कोशिश की। मामी ने 16 महीने के बच्चे को जान से मारने के इरादे से बच्चे के प्राइवेट पार्ट पर खंजर से इस कदर हमला किया कि पार्ट दो हिस्सों में कट कर गिर गया। घायल बच्चे के शरीर से इतना खून निकला कि घर का आंगन पूरी तरह से खून से सन गया। फिलहाल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

बच्चे की मां ने ससुर को दी जानकारी
बच्चे की मां ने इस बात की खबर अपने ससुर को दी। जिसके बाद ससुर ने बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। वहीं अब बच्चे की मम्मी और मामा ने बच्चे को जान से मारने की धमकी दी है। फिलहाल खाटूश्यामजी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

खाटूश्यामजी पुलिस ने बताया कि मायके गई थी बहू
खाटूश्यामजी पुलिस ने बताया कि जयपुर निवासी जगदीश जाट ने बताया कि उसके बेटे महेश की शादी करीब 4 साल पहले खाटूश्यामजी इलाके की रहने वाली लड़की अनीता से हुई थी। पति पत्नी के एक 16 महीने का बेटा भी है। बेटे को लेकर उसकी मां अनीता करीब 1 महीने से भी ज्यादा समय पहले अपने पीहर गई थी। 31 अगस्त को अनीता ने फोन कर अपने ससुर को बताया कि उसकी भाभी सरोज ने बच्चे के प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे कि उसके शरीर से काफी खून बहने लगा। ऐसे में बच्चे के दादा ने बच्चे और उसकी मां को अपने गांव बुलाया। जहां से बच्चे को इलाज के लिए जयपुर में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद जब बच्चे के दादा जगदीश ने फोन पर बच्चे के मामा मामी से बात की तो उन्होंने कहा कि इस बार तो भले ही बच गया हो लेकिन अगली बार तो बच्चे को जान से ही मार देंगे। बता दें कि दोनों पक्षों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। 

पहले भी आए हैं कई मामले
राजस्थान में यह पहला मामला नहीं है जब इस कदर मासूमों से बेरहमी का मामला सामने आया है। इससे पहले भी उदयपुर और बांसवाड़ा समेत आदिवासी इलाकों से ऐसे कई मामले सामने आए हैं। जहां रिश्तेदारों ने ही अपने बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट की हो। वहीं घटना के बाद बच्चे को करीब 2 घंटे बाद हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। ऐसे में उसके शरीर का 30% खून निकल चुका था। और वह दर्द के मारे पूरे समय कहराता रहा।
 
 यह भी पढ़ें :   चेन्नई : 68 साल के तमिल फिल्म प्रोड्यूसर भास्करन की हत्या, हत्यारों ने शव को प्लास्टिक बैग में भरकर सड़क किनारे फेंका

Share this story