मथुरा में पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, आरोपी बोला- हर दिन पैसे और सामान की डिमांड करती थी

मथुरा में पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, आरोपी बोला- हर दिन पैसे और सामान की डिमांड करती थी
बलदेव के अवैरनी गांव का रहने वाला जंगलिया का पत्नी निहाल से साथ न रहने को लेकर विवाद चल रहा था। जंगलिया ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पत्नी निहाल उसकी मर्जी के बिना हाथरस में रहने वाले बेटे बलवीर और आकाश के पास चली गई थी। कई बार बुलाने पर भी वह वापस नहीं आई।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
 

मथुरा। 28 नवंबर को बेटी अंजलि की शादी थी, जिसमें पति ने एक लाख रुपए दिये थे। इसके बाद वह सोमवार को अपने खर्च के लिए रुपये ले गयी थी । 

मथुरा के थाना बलदेव के गांव अबैरनी में पति ने पत्नी की गर्दन और सीने पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। दस साल के बेटे ने जब पिता को रोका तो आरोपी ने अपने बेटे पर भी हमला कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया।

बलदेव के अवैरनी गांव का रहने वाला जंगलिया का पत्नी निहाल से साथ न रहने को लेकर विवाद चल रहा था। जंगलिया ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि पत्नी निहाल उसकी मर्जी के बिना हाथरस में रहने वाले बेटे बलवीर और आकाश के पास चली गई थी। कई बार बुलाने पर भी वह वापस नहीं आई।

इसके बाद 3 दिन पहले निहाल अपने छोटे बेटे आकाश के साथ वापस अवैरनी गांव वापस आ गई। इस पर जंगलिया ने कहा कि जब उसने बुलाया तो वह नहीं आई अब वापस क्यों आई हो। इस बात को लेकर पति पत्नी में विवाद बढ़ता जा रहा था। जिसके बाद शुक्रवार की रात को जंगलिया ने पत्नी पर कुल्हाड़ी हत्या कर दी। आरोपी जंगलिया मूंगफली की ढकेल लगाकर जीवन यापन कर रहा था।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी जंगलिया ने जुर्म स्वीकार कर लिया। बताया ' निहाला की हरकतें ठीक नहीं थीं। वह दूसरों के संपर्क में रहती थी। वह अक्सर पैसे और सामान की डिमांड करती थी। मैं मूंगफूली का ठेला लगाकर किसी तरह से खर्च चलाता था। मैं उसकी फरमाइशों से आजिज आ गया था। इसे लेकर घर में झगड़े होते थे। काफी समय से निहाला मेरे साथ नहीं रहती थी। कल जब वह आई तो मैंने उसे जाने के लिए बोला। इसे लेकर वह झगड़ने लगी। इस पर मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसे मार डाला"

 

यह भी पढ़ें : पति ने पत्नी को मारकर शव को इलेक्ट्रिक कटर से काटा , झारखंड के साहिबगंज में 22 वर्षीय रूबिका पहाड़िया मर्डर मामला

Share this story