पचास लाखों रुपए की हेरोइन जब्त, दो गिरफ्तार
Sun, 22 Jan 2023

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
आइजोल। असम राइफल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर मिजोरम से भारी मात्रा में हेरोइन समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
असम राइफल ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गये अभियान के दौरान टंगलागासाम गांव से भारी मात्रा में हेरोइन जब्त किया गया। हेरोइन की तस्करी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जब्त किए गए हेरोइन की कीमत 55 से 50 लाख रुपए आंकी गई है। पकड़े गए दोनों तस्करों को असम राइफल ने चम्पाई पुलिस को सौंप दिया। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है।