भारी मात्रा में शराब समेत कंटेनर जब्त

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
कोकराझार। कोकराझार जिला के श्रीरामपुर में बुधवार को गुप्त सुचना के आधार पर शिमुलटापू पुलिस थाना प्रभारी संजय रॉय के नेतृत्व में चलाये गये तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया है।
तलाशी अभियान के दौरान एक कंटेनर (एनएल-02एल-1297) के गुप्त कक्ष से अवैध तरीके से ले जा रहे एमसी डॉवेल्स और इंपीरियल ब्लू नामक ब्रांड की शराब की बोतलों से भरे 130 कार्टून बरामद कर कंटेनर समेत चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार चालक कि पहचान बिहार निवासी अमल गिरी के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने एक प्रथमिकी दर्ज कर मामले कि जांच शुरू किया है।
ज्ञात हो कि कंटेनर को असम के गुवाहाटी से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी रवाना किया गया था। पुलिस के अनुसार जप्त किए गए शराब की बाजार में कीमत पांच लाख रुपये से अधिक होगी।