आरपीएफ की लापरवाही से चली गई बिहार के युवक की जान

3

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

प्रयागराज। रेलवे जंक्शन प्रयागराज में आरपीएफ की लापरवाही का एक ऐसा मंजर सामने आया है कि एसआरएन अस्पताल में झुलसे युवक को भर्ती कराने के बाद लावारिश हालत में छोड़ दिया। शुक्रवार सुबह उसका शव शाहगंज थाना क्षेत्र में पाया गया। हालांकि पुलिस कहना है कि उस युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी।

बिहार के पालमू जनपद के लक्सीगंज थाना क्षेत्र के बोहिता गांव निवासी अमित कुमार राम 26वर्ष पुत्र सत्यनारायण राम प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर 8 पर एक खड़ी मालगाड़ी को पार करते वक्त हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गुरूवार दोपहर गंभीर रूप से झुलस गया।

हादसे के समय राहगीरों की सूचना पर पहुंची जीआरपी एवं आरपीएफ ने उसे तत्काल उपचार के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के लिए भेज दिया।

आरपीएफ के सिपाहियों ने उसे उक्त अस्पताल में भर्ती कराने के बाद वापस जंक्शन चले गए। लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए आरपीएफ के लापरवाह अधिकारियों ने एक भी सिपाही उसकी सुरक्षा के लिए नहीं छोड़ा।

आखिर आरपीएफ एवं स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय की लापरवाही की वजह से अमित कुमार एसआरएन अस्पताल से किस समय निकल गया, इसकी जानकारी अस्पताल के कर्मचारियों को नहीं हो सकी।

शुक्रवार सुबह उसका शव शाहगंज थाना क्षेत्र में लीडर रोड पर पाया गया। लावारिश शव मिलने एवं अधजली हालत में मिलना, पुलिस के लिए जांच करना जरूरी हो गया। शाहगंज थाना प्रभारी ने शव को पहले कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसके बाद पूरी जांच शुरू की।

जिसके बाद पुलिस को पता चला कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी, वह एसआरएन अस्पताल से चुपचाप निकला और शाहगंज क्षेत्र में पहुंच गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच के दौरान पूरी वारदता की सीसीटीवी फुटेज भी जुटाया है।

लेकिन आरपीएफ के अधिकारी एवं कर्मचारी यदि लापरवाही न किए होते तो वह कुछ दिन और जीवित रह जाता। पुलिस ने उसके पास से मिली आईडी के आधार पर परिवार को खबर दे दी है। उसका पोस्टमार्टम परिवार के आने के बाद कराया जाएगा।

शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वह मालगाड़ी पर चढ़ गया और करंट की चपेट में आने से प्रयागराज रेलवे जंक्शन पर झुलस गया था। वह एसआरएन ने चुपचाप निकला और शाहगंज पहुंचा जहां उसकी लीडर रोड के पास मौत हो गई।

Share this story