दरवाजे के टूटे हिस्से में मोबाइल लगा कानपुर के हॉस्टल में नहा रही छात्रा का वीडियो बनाया गया , पुलिस अधीक्षक का है हॉस्टल

दरवाजे के टूटे हिस्से में मोबाइल लगा कानपुर के हॉस्टल में नहा रही छात्रा का वीडियो बनाया गया , पुलिस अधीक्षक का है हॉस्टल

खुलासा होने पर हॉस्टल की अन्य छात्राओं ने थाने पहुंचकर हंगामा किया। उनका कहना है कि आरोपी वहां रोज आता था। ऐसे में शक है कि उसने दूसरी छात्राओं के भी वीडियो बनाए होंगे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुवार सुबह एक छात्रा बाथरूम में नहा रही थी। इस दौरान हॉस्टल के सफाई कर्मचारी ऋषि ने बाथरूम के दरवाजे के टूटे हिस्से से मोबाइल डालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। तभी छात्रा की नजर उस मोबाइल पर पड़ी। वह चीखी। उसकी आवाज सुनकर अन्य छात्राएं मौके पर पहुंचीं और ऋषि को पकड़ लिया।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

कानपुर । रावतपुर में तुलसी नगर स्थित गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा का अश्लील वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है। यह खुलासा होने पर हॉस्टल की अन्य छात्राओं ने थाने पहुंचकर हंगामा किया। उनका कहना है कि आरोपी वहां रोज आता था। ऐसे में शक है कि उसने दूसरी छात्राओं के भी वीडियो बनाए होंगे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुवार सुबह एक छात्रा बाथरूम में नहा रही थी। इस दौरान हॉस्टल के सफाई कर्मचारी ऋषि ने बाथरूम के दरवाजे के टूटे हिस्से से मोबाइल डालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। तभी छात्रा की नजर उस मोबाइल पर पड़ी। वह चीखी। उसकी आवाज सुनकर अन्य छात्राएं मौके पर पहुंचीं और ऋषि को पकड़ लिया।

कर्मचारी के मोबाइल से वीडियो बनाने की जानकारी पर कई छात्राएं हॉस्टल छोड़कर चली गईं।

(कर्मचारी के मोबाइल से वीडियो बनाने की जानकारी पर कई छात्राएं हॉस्टल छोड़कर चली गईं।)

इसके बाद छात्राएं काकादेव थाने पहुंचीं। यहां उन्हें पता चला कि उनका हॉस्टल रावतपुर थाना क्षेत्र में आता है। इसके बाद वे रावतपुर थाने पहुंची और हंगामा करने लगीं। छात्राओं की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। साइबर एक्सपर्ट आरोपी के मोबाइल की जांच कर रहे हैं।

थाने के बाहर हंगामा करती छात्राएं। उनका कहना है कि एक लड़की का वीडियो बनाया गया तो आरोपी ने दूसरी छात्राओं का भी वीडियो बनाया होगा।

(थाने के बाहर हंगामा करती छात्राएं। उनका कहना है कि एक लड़की का वीडियो बनाया गया तो आरोपी ने दूसरी छात्राओं का भी वीडियो बनाया होगा।)

दरवाजे का निचला हिस्सा टूटा, वहीं रखा था मोबाइल

हॉस्टल में दरवाजा नीचे से टूटा था, इसी में कर्मी मोबाइल डालकर वीडियो बनाता था।

(हॉस्टल में दरवाजा नीचे से टूटा था, इसी में कर्मी मोबाइल डालकर वीडियो बनाता था।)

छात्राओं ने बताया कि ऋषि हॉस्टल में काम करता है। इसीलिए वह अक्सर हॉस्टल में आता-जाता रहता है। वहां बाथरूम के दरवाजे का निचला हिस्सा टूटा हुआ है। ऋषि उसी हिस्से में अपने मोबाइल का कैमरा ऑन करके रख देता था और वीडियो बनाता था।

हॉस्टल में SP सुरेंद्र नाथ तिवारी की नेम प्लेट लगी है।

(हॉस्टल में SP सुरेंद्र नाथ तिवारी की नेम प्लेट लगी है।)

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का है हॉस्टल
तुलसी नगर का यह हॉस्टल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी का है। हॉस्टल में करीब 60 छात्राएं रहती हैं। वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। आरोपी ऋषि इस हॉस्टल में 7 साल से काम कर रहा है। वह सर्वोदय नगर का रहने वाला है।

पुलिस ने आरोपी ऋषि को गिरफ्तार कर लिया है

यह भी पढ़ें : रायबरेली: महिला से नौकरी के नाम पर ठगे साढ़े छह लाख, थमा दिया फर्जी नियुक्तिपत्र

Share this story