घर से 33 लाख रुपया जब्त, दो गिरफ्तार

घर से 33 लाख रुपया जब्त, दो गिरफ्तार

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

मालदा । जिले के कालियाचक थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में 33 लाख से अधिक रुपया जब्त किया है। इस मामले में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम जसीमुद्दीन अहमद उर्फ आलम और रबीउल इस्लाम उर्फ रब्बी है। गुरुवार को कालियाचक थाने के तरफ बताया गया कि गुरुवार देर मौजमपुर इलाके में जसीमुद्दीन अहमद के घर पर छापा मारा गया। जिस दौरान उसके घर से 33 लाख तीन हजार 100 रुपया बरामद हुआ।

सूत्रों के अनुसार राजू शेख नामक के एक ब्राउन शुगर व्यापारी ने लेनदेन के दौरान एक डीलर को बताया कि उसने ब्राउन शुगर का व्यापार कर मोटी कमाई की है। वह रुपया उसके ससुर जसीमुद्दीन के घर में रखा हुआ है जिसकी खबर कालियाचक थाने की पुलिस को मिल गई।

उसके बाद पुलिस ने जसीमुद्दीन के घर पर छापेमारी किया और रुपया बरामद हुआ। जब्त रुपया ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री कर कमाई गई है। पुलिस ने संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार घटना जांच शुरू कर दी है।

Share this story