रोल्स रॉयस मरीन: नौसैनिक प्रोपल्सर के लिए कल्याणी स्ट्रेटजिक सर्विस से करार

रोल्स रॉयस मरीन: नौसैनिक प्रोपल्सर के लिए कल्याणी स्ट्रेटजिक सर्विस से करार

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

मुंबई। रोल्स रॉयस मरीन नॉर्थ अमेरिका ने नौसेना के लिए समुद्री प्रोपल्सर बनाने के लिए पुणे स्थित भारत फोर्ज की अनुषंगी इकाई केकेएसएल के साथ शुरुआती करार किया है। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

रोल्स रॉयस ने कहा कि कल्याणी स्ट्रेटजिक सर्विस लिमिटेड (केएसएसएल) के साथ हुए इस करार में डिजायन और विकास, लाइसेंसीकृत विनिर्माण, बिक्री पूर्व और बिक्री में सहयोग, स्थापन, संचालन, परीक्षण और सर्विस व सहयोग भी शामिल हो सकते हैं। बयान के अनुसार, रोल्स रॉयस के प्रोपल्सन सिस्टम सभी आधुनिक युद्धक जहाजों में उपयोग के लिए डिजायन किए गए हैं और यह कंपनी अमेरिकी नौसेना की प्रमुख आपूर्तिकर्ता है।

बयान में बताया गया कि, दोनों कंपनियों के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) होने से केएसएसएल को भारतीय बाजार में देश में ही प्रोपल्सर प्रदाता बनने का अवसर मिलेगा। रोल्स रॉयस के भारत एवं दक्षिण एशिया अध्यक्ष किशोर जयरामन ने कहा कि केएसएसएल के साथ इस साझेदारी से भारत में कंपनी का रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र और मजबूत करने में मदद मिलेगी।

Share this story