यूफ्लेक्स के दिल्ली व नोएडा सहित 64 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

# ब्रेकिंग न्यूज इन हिंदी #Breaking News# बिग ब्रेकिंग न्यूज इन हिंदी # ब्रेकिंग न्यूज # न्यूज इन हिंदी # लेटेस्ट हिंदी न्यूज # हिंदी न्यूज लाइव # इंडिया न्यूज # उत्तर प्रदेश न्यूज # हिंदी  न्यूज अपडेट्स # लेटेस्ट हिंदीन्यूज#Newspoint24.com# आयकर विभाग ने पैकेजिंग#यूफ्लेक्स #आयकर विभाग

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

नई दिल्ली । आयकर विभाग ने पैकेजिंग क्षेत्र की कंपनी यूफ्लेक्स के दिल्ली और नोएडा सहित देशभर में 64 ठिकानों पर छापेमारी की है। आयकर अधिकारियों ने यूफ्लेक्स के खिलाफ कथित कर चोरी की जांच के सिलसिले में ये कार्रवाई की।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि आयकर विभाग की टीम ने कंपनी के दिल्ली, नोएडा, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक स्थित कार्यालयों और संबंधित परिसरों समेत करीब 60 से 70 ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की है। हालांकि, इस बारे में कंपनी की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। फिलहाल आयकर विभाग की टीम कंपनी के दस्तावेजों को खंगाल रही है।

उल्लेखनीय है कि यूफ्लेक्स लिमिटेड कंपनी का देशभर में कंटेनर और पैकेजिंग क्षेत्र में बड़ा कारोबार है। इसके अलावा यूफ्लेक्स पान मसाले की पैकेजिंग से संबंधित बिजनेस भी करती है। कंपनी का दिल्ली, नोएडा, मुंबई, जम्मू, चेन्नई, देहरादून, कोलकाता, हिमाचल, हरियाणा के फरीदाबाद सहित कई जगहों पर कार्यालय है।

Share this story