Apple Event 2024: एप्पल के कई प्रोडक्ट्स हुए लांच, आसानी से ढूंढी जा सकेगी गुम हुई पेंसिल

dxs

 Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

Apple Let Loose Event की शुरूआत मंगलवार शाम को हुई। इस इवेंट का शुभारंभ एप्पल के सीईओ टिम कुक ने किया। कार्यक्रम में टिम कुक ने एप्पल विजन प्रो के बारे जानकारी दी। इवेंट में Apple आईपैड एयर, Apple आईपैड प्रो, मैजिक कीबोर्ड और Apple पेंसिल प्रो को लांच करने के बाद उसकी खूबियों को बताया गया। पेंसिल अगर गुम भी हो जाएगी तो उसे खोजा जा सकता है।

क्या है एप्पल पेंसिल प्रो की कीमत और फीचर्स

एप्पल पेंसिल प्रो में सपोर्ट सिस्टम इंस्टॉल किया गया है जिसकी मदद से पेंसिल अगर गुम भी हो जाए तो उसे खोजा जा सकेगा। इसमें कई सेंसर है। इसमें कई एडिटिंग टूल्स और शॉर्टकट को शामिल किया गया है। एप्पल पेंसल प्रो की कीमत 129 अमेरिकी डॉलर है।

मैजिक की बोर्ड के बारे में जानिए...

एप्पल के मैजिक कीबोर्ड के फीचर्स भी बताया गया। यह ऑल न्यू कीबोर्ड आईपैड प्रो के लिए है। मैजिक कीबोर्ड की डिजाइन काफी स्लीक और स्लिम है। इस कीबोर्ड को दो कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके फीचर्स भी काफी अपडेटेड है। इसका टचपैड भी बड़ा और काफी अपडेटेड है।

Share this story