YouTube: अब टीवी पर भी देख सकेंगे YT Shorts, दो दिन पहले ही लॉन्च हुआ था Go Live Together फीचर भी

YouTube: अब टीवी पर भी देख सकेंगे YT Shorts, दो दिन पहले ही लॉन्च हुआ था Go Live Together फीचर भी

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

नई दिल्ली। अमेरिकन ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग कंपनी यू-ट्यूब ने हाल ही में 'गो लाइव टुगेदर' नाम का नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के तहत स्ट्रीमर्स ग्रुप में लाइव जा सकते हैं। हालांकि, यह फीचर अभी सिर्फ एलिजिबिल क्रिएटर्स के लिए ही है।

अब इस फीचर को लॉन्च करने के दो दिन बाद ही यू-ट्यूब ने एक नया अपडेट दिया है। इस नए फीचर की मदद से यूजर अपने घर में मौजूद बिग स्क्रीन टीवी पर भी 60 सेकंड वाले यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियोज चला सकता है, जो अभी तक टीवी पर नहीं चलते थे।

खास बात यह है कि यह लेटेस्ट फीचर सिर्फ उन्हीं टीवी पर काम करेगा जो साल 2019 के बाद लॉन्च हुए थे। इस खबर में जानिए इन दोनों ही लेटेस्ट फीचर्स के बारे में...

TV पर कैसे देख सकते हैं YT shorts

- सबसे पहले अपने Tv पर यूट्यूब ऐप ओपन करें।

- Shorts के ऑप्शन पर क्लिक करे। क्लिक करते ही आपको यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो नजर आएंगे।

- इसके बाद जिस भी वीडियो को देखना चाहें वो देख सकते हैं।

- यूजर चाहें तो क्रिएटर के चैनल पर भी जा कर शॉर्ट्स टैब के जरिए यूट्यूब शॉर्ट्स देख सकते हैं।

स्क्रीन पर नहीं दिखेगा ब्लैक स्पेस

बता दें कि आमतौर पर यूट्यूब शॉर्ट्स वर्टिकल फॉर्मैट में प्ले होते हैं जबकि एक टीवी स्क्रीन लैंडस्केप मोड सपोर्ट करती है। ऐसे में टीवी पर शॉर्ट्स देखते वक्त स्क्रीन के दोनों तरफ काफी ज्यादा ब्लैक स्पेस दिखता है। पर गूगल ने बिना ब्लैक स्पेस टीवी पर शॉर्ट्स को प्ले करने के लिए कई यूजर इंटरफेस डिजाइन को ट्राई करने के बाद एक नए कस्टमाइज्ड शॉर्ट्स एक्सपीरियंस को फाइनल किया है। अब टीवी पर शॉर्ट्स देखते हुए भी अगल-बगल ब्लैक स्पेस नहीं दिखता है।

After launching 'Go Live Together' co-streaming feature for only eligible creators now you can watch youtube shorts on TV too AKA

सिर्फ फोन पर ही काम करेगा Go Live Together फीचर
वहीं बात करें यूट्यूब के दूसरे हालिया रिलीज हुए फीचर 'गो लाइव टुगेदर' की तो इसके बारे में बताते हुए एक ब्लॉगपोस्ट में youtube ने कहा कि यह फीचर अभी सिर्फ चुनिंदा क्रिएटर्स के ग्रुप के लिए ही है। इसे जल्द ही बाकी क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा यह फीचर सिर्फ फोन पर ही काम करेगा क्योंकि इसका डेस्कटॉप वर्जन अभी उपलब्ध नहीं है।

कैसे यूज कर सकते हैं यह फीचर
- क्रिएटर को पहले अपने डेस्कटॉप से बाकी यूजर्स के साथ लाइव स्ट्रीम शेड्यूल करनी होगी।
- इसके बाद सभी अपने फोन से लाइव हो सकते हैं।
- क्रिएटर अपने गेस्ट को अपनी लाइव स्ट्रीम के बीच में भी चेंज कर सकते हैं पर ऐसा सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है।

Share this story