20 हजार रुपए से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं ये धांसू 5G Smart Phones, यहां देखें लिस्ट और फीचर्स

20 हजार रुपए से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं ये धांसू 5G Smart Phones, यहां देखें लिस्ट और फीचर्स

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में इन दिनों 5जी फोन्स की बड़ी डिमांड है। हाल ही में जब कई बड़ी कंपनियों ने 5G नेटवर्क की सेवा देना शुरू की तो ग्राहकों के बीच भी 5G सपोर्ट करने वाले फोन की डिमांड बढ़ गई। मार्केट में हर कीमत और फीचर्स के साथ के कई स्मार्टफोन उपलब्ध भी हैं।

वहीं अगर आप भी 20 हजार से कम बजट वाला 5जी स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। इस खबर में हम आपको उन पांच 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो 20 हजार से कम बजट में आ सकते हैं।

लावा ब्लेज 5जी (Lava Blaze 5G) - 10,999 रुपए

लावा का यह ब्रैंड न्यू फोन मात्र 3 दिनों पहले ही लॉन्च हुआ है। यह अमेजन पर 10,999 रुपए में मिल रहा है। MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर वाले इस फोन के साथ ग्राहक को 5,000 mAh की बैटरी मिलती है। 6.5-इंच के HD डिस्प्ले के साथ 90Hz refresh rate की IPS screen भी मिलती है।

कैमरे की बात करें तो बैक में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सिस्टम और फ्रंट में 8 मेगा पिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा। यह 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ नीले और हरे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

सैमसंग गैलेक्सी एम13 5जी (Samsung Galaxy M13 5G) - 13,999 रुपए

सैमसंग गैलेक्सी ने 5जी फोन  एम13 को दो वेरिएंट (4GB+64GB और 6GB+128GB) में निकाला है। इसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का HD+LCD डिस्प्ले मिलेगा। 5000mAh Lithium-ion बैटरी वाला यह ये फोन डुअल कैमरे सेटअप के साथ आता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है।

ओप्पो ए74 5जी (Oppo A74 5G) - 14,990 रुपए

ओप्पो A74 5G की शुरुआती कीमत 14,990 रुपए है। इसमें 6.5 इंच डिस्प्ले वाली बड़ी स्क्रीन मिलती है। इस फोन में भी 5000mAh Li-Po बैटरी है। इसका कैमरा थोड़ा खास है। फोन में 48MP Main+2MP Macro+2MP Depth Lens के साथ तीन कैमरा सेटअप है। बता दें कि Macro कैमरा छोटे ऑब्जेक्ट्स की क्लीयर फोटोग्राफी के लिए यूज किया जाता है।

आईक्यूओओ जेड6 5जी (iQOO Z6 5G) - 15,499 रुपए

15,499 रुपए की शुरुआती कीमत वाले इस फोन में 6nm Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर है। इसकी बैटरी भी 5000mAh की है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देती है। इसके साथ ही 6.5 इंच FHD+ डिस्प्ले है जो 120Hz स्क्रिन रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Share this story