लॉन्च हुआ WhatsApp का नया Poll Feature, चैट के दौरान ले सकेंगे लोगों की राय, जानिए कैसे क्रिएट होता है पोल

लॉन्च हुआ WhatsApp का नया Poll Feature, चैट के दौरान ले सकेंगे लोगों की राय, जानिए कैसे क्रिएट होता है पोल

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

नई दिल्ली। मेटा के स्वामित्व वाले दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) ने हाल ही में एक और फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर का नाम है व्हाट्सएप पोल फीचर (WhatsApp Poll Feature) जिसके अंतर्गत यूजर्स अब वन-टू-वन चैट और ग्रुप चैट के दौरान पोल कर सभी की राय जान सकेंगे।

कुल मिलाकार व्हाट्सएप पोल के जरिए आप अपने किसी सवाल पर लोगों की राय, प्रतिक्रिया या सामूहिक सहमति के बारे में जान सकेंगे। इस खबर में जानिए व्हाट्सएप के इस नए फीचर की डिटेल्स...

कैसे काम करेगा यह फीचर?

- यूजर्स को सबसे पहले Google Play Store से व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना पड़ेगा।

 - इसके बाद आप Whatsapp पर कोई भी Group Chat या Indivisual Chatbox खोलें।

- नीचे दिए गए Attachment ऑप्शन पर क्लिक करें।

- यहां सबसे आखिर में आपको Poll Feature का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

- अब आप अपने मन मुताबिक किसी भी सवाल को 2 या उससे अधिक ऑप्शंस के साथ शेयर कर सकते है और दूसरों का पोल जान सकते हैं।

- अगर आपको व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करने के बाद भी यह फीचर नहीं मिल रहा है तो थोड़ा इंतजार करें। जल्द ही यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।

Meta Parental Control app Whatsapp rollout its latest Poll Feature know How it will work AKA

क्या होंगे इस फीचर के फायदे?

रिपोर्ट्स की मानें तो इस फीचर की मदद से पोल क्रिएट करके यूजर्स किसी मामले पर ग्रुप में मौजूद सभी सदस्यों की राय जान सकते हैं। ऑप्शंस के साथ कोई सवाल कर सकते हैं। इन ऑप्शंस के जरिए आप यह जान सकते हैं कि किस ऑप्शन को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं।

इसके जरिए आपको अपना फैसला लेने में भी आसानी रहेगी। इस पोल को शेयर या फॉरवर्ड नहीं किया जा सकता है। हालांकि, आप सामने वाले को रिप्लाई और रिएक्ट दे सकते हैं।

कुछ दिनों पहले ही लॉन्च हुआ था कम्युनिटी फीचर

बता दें कि व्हाट्सएप यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए फीचर ऐड करता रहता है। अभी कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने कम्युनिटी फीचर लॉन्च किया था।

इतना ही नहीं WhatsApp में अभी भी कई नए फीचर्स की टेस्टिंग चल रही है। बता दें कि भारत में व्हाट्सएप के करीब 48.9 करोड़ यूजर हैं। वहीं दुनियाभर में इसके 2 अरब से भी ज्यादा यूजर हैं।

Share this story