Trump Back on Twitter: जश्न मनाकर यूजर्स ने मीम्स से किया स्वागत, वहीं ट्विटर का जिक्र होते ही झल्लाए ट्रम्प

मुंबई। हाल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने करीब 22 महीने बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का Twitter अकाउंट रिस्टोर किया है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया और खासतौर से ट्विटर पर इससे संबंधित कई मीम्स की बाढ़ आ गई है।
कहीं लोग ट्विटर पर ट्रम्प का स्वागत कर रहे हैं तो कहीं कुछ लोग ट्रम्प और मस्क को फिल्म RRR के मेन एक्टर्स से जोड़ रहे हैं। इस बारे में अधिक जानने से पहले नजर डालिए सोशल मीडिया पर वायरल इन मीम्स पर...
दूसरी तरफ ट्रम्प को नहीं कोई दिलचस्पी
मजेदार बात यह है कि ट्रम्प खुद अपना अकाउंट रिस्टोर किए जाने से खुश नहीं है। जहां सोशल मीडिया पर सभी उनका स्वागत कर रहे हैं वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रम्प ने ट्विटर को जमकर खरी-खोटी सुना दी है।
हालांकि, पूरे मामले में उन्होंने मस्क के बारे में कोई जिक्र नहीं किया। सुनने में आया है कि ट्रंप को जैसे ही पता चला कि उनका अकाउंट बहाल हो गया है वैसे ही वे झल्ला गए और उन्होंने कहा कि उन्हें इस प्लेटफॉर्म पर वापस लौटने में कोई इंट्रेस्ट नहीं है। इस मौके पर ट्रम्प ने यह भी कहा कि ट्विटर पर अब बॉट्स और फर्जी अकाउंट भरे पड़े हैं।
ट्रम्प को मिला था 51.8 फीसदी लोगों का समर्थन
बता दें कि कंपनी के नए CEO एलन मस्क ने ट्रम्प का अकाउंट रिस्टोर करने का फैसला खुद नहीं लिया है। ट्रम्प का अकाउंट रिस्टोर करने का फैसला कंपनी के नए मालिक मस्क ने ऑनलाइन पोल के जरिए जनता के हाथों में सौंपा था।
इस पोल में 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वोट किया है। जिसमें से 51.8 फीसदी लोगों ने ट्रंप का अकाउंट रिस्टोर करने का समर्थन किया। वहीं, 48.2 फीसदी लोगों ने अकाउंट दोबारा न शुरू करने की बात कही।
कहीं कम कहीं ज्यादा दिख रहे हैं फॉलोअर्स
बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प को यूएस कैपिटल हिंसा के बाद 8 जनवरी 2021 को ट्विटर ने बैन कर दिया था। जब ट्रंप का अकाउंट बंद हुआ उस समय उनके 22.7 मिलियन फॉलोअर्स थे।
अब उनका अकाउंट शुरू होने के बाद मात्र एक दिन में ट्रम्प के 87.3 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। हालांकि अभी भी इसमें कुछ गड़बड़ है क्योंकि मोबाइल और लैपटॉप से अलग-अलग लॉगिन करने पर उनके फॉलोअर्स की संख्या अलग-अलग नजर आ रही है।