ये हैं भारत में बिक रहे सबसे अच्छे 5G मोबाइल फोन, 20-30 हजार रुपए है कीमत

ये हैं भारत में बिक रहे सबसे अच्छे 5G मोबाइल फोन, 20-30 हजार रुपए है कीमत

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

नई दिल्ली। भारत की दो सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जल्द ही 5G लॉन्च करने जा रही हैं। 5जी की सुविधा लेने के लिए यूजर के पास 5जी बैंड्स सपोर्ट करने वाला मोबाइल फोन होना जरूरी है।

भारत में 5जी लॉन्च होने से पहले से ही कई कंपनियों के मोबाइल फोन बिक रहे हैं जो  5जी बैंड्स को सपोर्ट करते हैं। हम आपके लिए इनमें से सबसे अच्छे मोबाइल फोन के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। इनकी कीमत 20-30 हजार रुपए है। 

वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी

वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी की घोषणा इसी साल मई महीने में हुई थी। यह 30 हजार रुपए से कम कीमत में मिलने वाले सबसे अच्छे 5जी मोबाइल फोन में से एक है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 से ऑपरेट होता है।

इसमें 6.43 इंच की AMOLED स्क्रीन है। इस फोन का बेस वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 28,999 रुपए है।

ओप्पो रेनो 8

ओप्पो रेनो 8 इस साल जुलाई में रीलिज हुआ था। एंड्रॉयड 12 पर आधारित यह फोन ColorOS के साथ आता है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 से ऑपरेट होता है। इस फोन में 8जीबी तक रैम और 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन में 6.4 इंच का स्क्रीन लगा है। यह 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोन की कीमत 29999 रुपए से शुरू होती है।

मोटोरोला एज 30

सैमसंग गैलेक्सी A52s 5G

सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी गैलेक्सी ए52 का नया मॉडल है। इसमें अपग्रेडेड स्नैपड्रैगन 778 लगा है। फोन में 6.5 इंच का स्क्रीन लगा है। गैलेक्सी ए52एस का बेस वैरिएंट 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 27,999 रुपए है। 

श्याओमी 11आई हाइपरचार्ज

श्याओमी 11आई हाइपरचार्ज इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 920 चिपसेट से ऑपरेट होता है। फोन में 6.67 इंच का स्क्रीन लगा है। यह 120 W के फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि फोन 0 से 100 फीसदी तक मात्र 15 मिनट में चार्ज हो जाता है।

पोको एफ4

Share this story