जेल में कट सकती है New Year की पहली रात, भूलकर भी Google पर सर्च न करें ये टॉपिक्स

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
नई दिल्ली। गूगल (Google) इन दिनों हर हाथ में है। स्मार्टफोन (Smartphones) के आने से यह हर किसी के लिए जानकारियां जुटाने आसान जरिया हो गया है। कुछ भी सर्च (Google Search) करना है गूगल पर डालकर आप सर्च कर सकते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल पर हर चीज सर्च करना भी खतरनाक हो सकता है। अगर आप इसके बारें में नहीं जानते हैं तो आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। नए साल (New Year 2023) पर अगर आप ये पांच टॉपिक्स गूगल पर सर्च करने जा रहे हैं तो इससे बचें।
क्योंकि यह आपके लिए नए साल में मुसीबत खड़ी कर सकता है। आइए जानते हैं वे कौन से पांच टॉपिक्स हैं, जिन्हें गूगल पर नहीं सर्च करना चाहिए...
1. आजकल हैकिंग के बारें में सीखना हर किसी को पसंद है। ऐसे में हैकिंग से जुड़ी जानकारियां लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं। लेकिन अगर आप बार-बार ऐसा करते हैं तो आपके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा सकता है।
यहां तक की जेल भी जाना पड़ सकता है। ऐसे में हैकिंग जैसे संवेदनशील टॉपिक्स को गूगल पर सर्च करने से बचने की कोशिश करनी चाहिए।
2. अगर आप गूगल पर किसीन नई फिल्म या गाने की लिंक सर्च कर देख रहे हैं तो भी आपको सलाखों के पीछे जाना पड़ सतका है। क्योंकि यह आपराधिक गतिविधि का हिस्सा है। ऐसे में इस तरह के टॉपिक को भी जहां तक हो सके अवॉयड करें।
3. सर्च इंजन पर कई बार ऐसा भी होता है, जब लोग हथियारों के बारें में भी सर्च करते हैं। ऐसे में अगर आप गूगल पर किसी हथियार को लेकर जानकारी लेना चाह रहे हैं तो इससे बचें, क्योंकि नए साल पर ऐसा करना आपको जेल तक पहुंचा सकता है।
4. चाइल्ड क्राइम से जुड़ी चीजों को भी नए साल पर गूगल पर न सर्च करें। इससे जुड़ी कोई भी जानकारी सर्च करना आपको परेशानी में डाल सकता है। क्योंकि चाइल्ड क्राइम को लेकर काफी कड़े नियम है। बार-बार इसको लेकर सर्च करना मुसीबत में डाल सकता है।
5. बम-बारूद बनाने की विधि के बारें में गूगल पर सर्च करने की कोशिश न करें। क्योंकि ऐसा करना देश की सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं माना जाता। इसलिए बेहतर होगा कि इस तरह के टॉपिक्स न सर्च करें क्योंकि अपराध से निपटने सरकार कड़ा एक्शन ले सकती है।