Outlook समेत Microsoft की कई सर्विसेस ठप, यूजर्स कर रहे सोशल मीडिया पर सेवाओं के बंद होने की शिकायत

Outlook समेत Microsoft की कई सर्विसेस ठप, यूजर्स कर रहे सोशल मीडिया पर सेवाओं के बंद होने की शिकायत

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

लंदन। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि वह संदेश मंच ‘टीम्स’ और ईमेल सेवा ‘आउटलुक’ सहित अपनी ऑनलाइन सेवाओं में गड़बड़ी की जांच कर रही है। प्रौद्योगिकी कंपनी ने हालात की जानकारी देते हुए कहा कि माइक्रोसॉफ्ट 365 की कई सेवाओं में भी दिक्कत आने की खबर है। 

हजारों उपयोगकर्ताओं ने डाउनडिटेक्टर वेबसाइट पर बुधवार सुबह टीम्स, आउटलुक, एज्योर क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा और एक्सबॉक्स लाइव ऑनलाइन गेमिंग सेवा के साथ दिक्कत आने की खबर दी। 

कई उपयोगकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर सेवाओं के बंद होने की शिकायत की। माइक्रोसॉफ्ट 365 ने अपने ट्विटर खाते पर बताया, जिस नेटवर्क परिवर्तन के कारण खराबी आने का संदेह था, उसे वापस ले लिया गया है और समस्या का समाधान किया जा रहा है। 

Share this story