हीरो मोटोकॉर्प ने दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर वीडा

हीरो मोटोकॉर्प ने दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर वीडा

Newspoint24/ newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को नए ईवी ब्रांड वीडा के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में वीडा वी1 प्लस और वीडा वी1 प्रो जैसे दो शानदार वेरिएंट्स में उतारा है।

दीपावली से पहले लॉन्च किये गए शानदार लुक और लेटेस्ट फीचर्स वाले वीडा इलेक्ट्रिक स्कूटर वी1 प्लस की एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये और प्रो की कीमत 1.59 लाख रुपये रखी गई है।

हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक वीडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 10 अक्टूबर से 2499 रुपये के टोकन अमाउंट पर शुरू होगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 165 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है।

हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पवन मुंजाल ने एक बयान में कहा कि कम्पनी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर वीडा का नाम काफी विचार-विमर्श के बाद रखा गया है। वीडा का मतलब लाइफ है। मुंजाल ने बताया कि कंपनी के ईवी ब्रांड वीडा स्कूटर्स की डिलिवरी दिसंबर के दूसरे हफ्ते से शुरू होगी।

पहले इसे सिर्फ तीन शहरों दिल्ली, बेंगलुरु और जयपुर में उपलब्ध कराया जाएगा। दूसरे चरण में इसे अन्य शहरों से जोड़ा जाएगा। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर ग्राहक इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

Share this story