प्री-ऑर्डर में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया Google Pixel 7, कंपनी ने दिलचस्प ऑफर भी दिए

प्री-ऑर्डर में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया Google Pixel 7, कंपनी ने दिलचस्प ऑफर भी दिए

Newspoint24/ newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

मुंबई। Google Pixel 7: गूगल ने पिक्सल-7 (Google Pixel 7) सीरीज के मॉडल को अंतरराष्ट्रीय बाजार यानी ग्लोबल मार्केट में  लॉन्च कर दिया है और इसी के साथ कंपनी ने भारतीय बाजार में भी इस सीरीज को उतार दिया है। मार्केट में आते ही कस्टमर्स ने इसकी प्री-बुकिंग कर ली।

हालांकि, गूगल पिक्सल-7 सीरीज के प्रो मॉडल में कुछ वेरिएंट्स की यूनिट अब भी बची है। गूगल पिक्सल-7 सीरीज की की सेल 13 अक्टूबर को शुरू हो रही है। 

गूगल ने नए स्मार्टफोन सीरीज पिक्सल-7 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Google Pixel 7 और Google Pixel 7 Pro शामिल हैं। गूगल ने दोनों ही स्मार्टफोन में नया प्रोसेसर दिया है।

इस सीरीज के दोनों मॉडल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट पर उपलब्ध होंगे। कंपनी ने इस पर प्री-ऑर्डर ऑफर भी दिया है। प्री-ऑर्डर ऑफर के तहत ऐसे कस्टमर्स को फिटबिट इंस्पायर-2 (Fitbit Inspire 2) केवल 4 हजार 999 रुपए मिलेगा। 

50 हजार से कम कीमत पर खरीद पाएंगे कस्टमर्स

इसके अलाव Google Pixel 7 मॉडल की प्री-बुकिंग पर पिक्सल बड्स ए सीरीज (Pixel Buds A Series) 5 हजार 999 रुपए खर्च करने होंगे। गूगल ने स्मार्टफोन के दाम को भी किफायती रखा है। Google Pixel 7 की शुरुआती कीमत डिस्काउंट के बाद 50 हजार रुपए से कम पर खरीद पाएंगे।

इसीलिए लोग कस्टमर्स इस फोन को अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट पर यह फोन प्री-ऑर्डर नहीं किया जा सकता है, क्योंकि  यह आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है। 

गूगल ने फोन के रंगों का खुलासा कर दिया था पहले ही

इसके अलावा, गूगल ने अपने नए Google Pixel 7 सीरीज वाले फोन के रंगों को लेकर खुलासा कर दिया है। इसे अमरीका के साथ-साथ भारत में भी उपलब्ध कराया जाएगा। गूगल ने पिक्सल 7 को तीन रंगों के आप्शन में पेश किया है।

इसमें ऑब्सिडियन, लेमनग्रॉस और स्नो कलर शामिल हैं। इसके अलावा, पिक्सल 7 प्रो को तीन रंग ऑब्सिडियन, हेजल और स्नो कलर में रखा गया है। इसके फीचर्स को लेकर अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। 

Share this story