Flipkart sale के दौरान 43,999 की जगह 27,699 रुपए में मिलेगा Google Pixel 6a, जानें कैसे पा सकते हैं

डिस्काउंट

Flipkart sale के दौरान 43,999 की जगह 27,699 रुपए में मिलेगा Google Pixel 6a, जानें कैसे पा सकते हैं डिस्काउंट

 नई दिल्ली। इस महीने के अंत में फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल (Flipkart Big Billion Day sale) शुरू होने वाला है। सेल शुरू होने से पहले फ्लिपकार्ट ने कुछ लोकप्रिय स्मार्टफोन्स (जैसे- Nothing Phone (1) और गूगल पिक्सल 6ए) पर बेहद लुभावने डिल्स का खुलासा किया है।

 सेल के दौरान इन स्मार्टफोन्स की कीमत 30 हजार रुपए से कम होगी, लेकिन डिस्काउंट सभी बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के साथ ही मिलेगा। अमेजन भी 23 सितंबर से अपना मेगा सेल शुरू करने वाला है। 

27,699 रुपए में मिलेगा गूगल पिक्सल 6ए

फ्लिपकार्ट ने नथिंग फोन (1) और गूगल पिक्सल 6ए के लिए डिस्काउंट के बाद की कीमत बताया है। लॉन्चिंग के वक्त गूगल पिक्सल 6ए की कीमत 43,999 रुपए रखी गई थी। यह फोन फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के बाद  27,699 में मिलेगा। इसमें बैंक ऑफर और अन्य ऑफर शामिल होंगे। 

फ्लिपकार्ट अपने बिग बिलियन सेल के दौरान ICICI Bank और HDFC Bank के कार्ड से ट्रांजेक्शन पर 10 फीसदी का डिस्काउंट देगा। इसके अलावा फिल्पकार्ट 20 हजार रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। पुराने फोन की वैल्यू उसके मॉडल, बनाए जाने के साल और कंडीशन पर निर्भर करेगी।

गूगल पिक्सल 6ए की खासियत

गूगल पिक्सल 6ए का डिस्प्ले 6.1 इंच का है। यह फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन का है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन दिया गया है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Google Tensor SoC से चलता है। इसमें टाइटन M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर के साथ 6GB LPDDR5 रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज है।

गूगल पिक्सल 6ए में दो रीयर कैमरा है। इसमें पहला कैमरा 12.2 मेगापिक्सेल और दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सेल का है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है। गूगल पिक्सल 6ए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, और ब्लुटूथ v5.2 को सपोर्ट करता है। इसमें 4,410mAh की बैटरी लगी है।

Share this story