जीएसटी संग्रह नवंबर महीने में 1.45 लाख करोड़ के पार

जीएसटी संग्रह नवंबर महीने में 1.45 लाख करोड़ के पार

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

नई दिल्ली। आर्थिक र्मोचे पर सरकार के लिए अच्छी खबर है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह नवंबर महीने में सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 1.45 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

हालांकि, पिछले साल की समान अवधि में जीएसटी संग्रह 1.31 लाख करोड़ रुपये के पार रहा था। जीएसटी संग्रह लगातार नौवें महीने 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा।

वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को जारी आंकड़ों में बताया कि नवंबर महीने में जीएसटी राजस्व संग्रह 1,45,867 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान अवधि में जीएसटी संग्रह 1.31 लाख करोड़ रुपये के पार रहा था।

नवंबर में जीएसटी संग्रह अक्टूबर महीने के मुकाबले करीब 4 फीसदी कम है जबकि पिछले साल की समान अवधि से 11 फीसदी ज्यादा है। अक्टूबर में जीएसटी संगह 1.52 लाख करोड़ रुपये रहा था।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नवंबर महीने में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 1,45,867 करोड़ रुपये रहा है। इसमें केंद्रीय जीएसटी 25,681 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 32,651 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी की हिस्सेदारी 77,103 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 38,635 करोड़ रुपये सहित) के साथ सेस से प्राप्त 10,433 करोड़ रुपये और 817 करोड़ रुपये आयातित सामानों पर मिला उपकर भी शामिल है।

Share this story