Twitter कर्मचारियों को एलन मस्क का एक और झटका, जानिए क्यों 50% वर्कर्स को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता

Twitter कर्मचारियों को एलन मस्क का एक और झटका, जानिए क्यों 50% वर्कर्स को दिखाया जा सकता है बाहर का रास्ता

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

नई दिल्ली। Twitter के नए मालिक Elon Musk ने जब से इस माइक्रो ब्लॉगिंग कंपनी की कमान संभाली है तब से वे रोजाना कुछ न कुछ बड़े फैसले ले रहे है। चाहे कंपनी के शीर्ष अधिकारियों को बाहर करना हो या फिर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को मस्क ने हमेशा ही अपने फैसलों से सभी को चौंकाया है।

अब सुनने में आया है कि जल्द ही वे एक ऐसा फैसला लेने जा रहे हैं जो कंपनी के कर्मचारियों के लिए परेशानी का सबब बन जाएगा। वे ट्वटिर में छंटनी करने जा रहे हैं। जी हां, आखिरकार वही होने वाला है जिसका डर था।

भले ही हफ्ते भर पहले यह दावा किया गया था कि ट्विटर के नए बॉस Elon Musk कंपनी के 75 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी नहीं करेंगे पर अब ऐसा लगता है कि 75 प्रतिशत न सही पर कंपनी के 50 प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

क्या है एलन मस्क का प्लान

एक रिपोर्ट की मानें तो मस्क ट्विटर इंक में करीब 3700 लोगों की छंटनी करने का प्लान बना रहे हैं। उनके ऐसा करने से कंपनी की वर्कफोर्स लगभग आधी हो जाएगी। कहा जा रहा है कि एलन मस्क इस कॉस्ट कटिंग के जरिए 44 अरब डॉलर की ट्विटर टेकओवर डील की भरपाई करने की कोशिश कर रहे हैं।

अपने इस प्लान से प्रभावित होने वाले स्टाफ को मस्क शुकवार यानी 4 नवंबर से सूचना देना शुरू करेंगे। सुनने में आया है कि जिन कर्मचारियों को निकाला जाएगा उनको 60 दिन की सैलरी के बराबर सेवरेंस पे का ऑफर दिया जाएगा।

बदल जाएगी वर्क फ्रॉम एनीवेयर पॉलिसी

इसके अलावा आने वाले वक्त में मस्क शायद कंपनी की एक और अहम पॉलिसी में भी बड़ा बदलाव कर सकते हैं। चर्चा है कि वे मौजूदा 'वर्क फ्रॉम एनीवेयर' पॉलिसी को बदलना चाहते हैं जिसमें कंपनी के कर्मचारी कहीं से भी काम कर सकते हैं। वे जल्द ही कंपनी के सभी कर्मचारियों को ऑफिस में रिपोर्ट करने के लिए कह सकते हैं। 

7 नवंबर को लॉन्च करेंगे ब्लू टिक पेड फीचर 

वहीं हाल ही में Twitter Blue Tick Paid Feature Launch करने की घोषण की थी जिसके चलते मस्क की आलोचना भी की जा रही है। इस फीचर के अंतर्गत यूजर्स को अपने प्रोफाइल पर ब्लू टिक रखने के लिए प्रति महीने 8 डॉलर यानी 660 रुपए चार्ज देना होगा।

इस बारे में हाल ही में मस्क ने कहा, 'आप जिसके लिए पैसे दे रहे हैं वो ही आपको मिलेगा। सभी तरफ से आलोचना झेलना एक अच्छा साइन होता है। ट्विटर इस वक्त इंटरनेट पर सबसे मजेदार जगह है और इसीलिए आप लोग इस वक्त यह ट्वीट पढ़ रहे हैं।

' बता दें कि मस्क पहले ही कंपनी के कुछ कर्मचारियों को हफ्ते के सातों दिन 12-12 घंटे की शिफ्ट करने का आदेश दे चुके हैं। मस्क हर हाल में 7 नवंबर तक ब्लू टिक पेड फीचर को लॉन्च करना चाहते हैं। 

Share this story