एलन मस्क का दावा: उनके आने के बाद से ट्विटर पर बढ़े डेली एक्टिव यूजर्स, जल्द यूट्यूब से भी करेंगे मुकाबला

एलन मस्क का दावा: उनके आने के बाद से ट्विटर पर बढ़े डेली एक्टिव यूजर्स, जल्द यूट्यूब से भी करेंगे मुकाबला

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

मुंबई। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter बीते कई दिनों से लगातार चर्चा में हैं। यूं भी कह सकते हैं कि जब से दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने इस साइट को टेकओवर किया तब ये यह चर्चा में बनी हुई है। कभी मस्क के फैसलों के चलते तो कभी छंटनी के चलते दुनिया भर में ट्विटर की चर्चा जारी है।

बहरहाल, इन सबके बीच ट्वविटर चीफ एलन मस्क ने यह दावा किया है कि उनके ट्विटर को टेकओवर करने के बाद से ही ट्विटर पर डेली एक्टिव यूजर्स की तादाद बढ़ गई है। मस्क ने यह दावा एक ट्वीट के जरिए Daily Active User (Dau) का ग्राफ शेयर करते हुए किया।

Elon Musk claimed in a tweet that Twitter has added 1.6 million daily active users in the past week AKA

मस्क के आने के बाद ट्विटर से जुड़े 1.6 मिलियन डेली एक्टिव यूजर्स

मस्क ने अपने ट्वीट में यह दावा किया कि ट्विटर पर पिछले हफ्ते 1.6 मिलियन डेली एक्टिव यूजर्स एड हुए हैं। यह अब तक ट्विटर पर एक्टिव रहे यूजर्स की सबसे बड़ी संख्या है।

उनके द्वारा शेयर किए गए ग्राफ के अनुसार, डेली एक्टिव यूजर्स में बढ़त अक्टूबर के अंत से होना शुरू हुई है, जब से मस्क ने प्लेटफॉर्म की कमान संभाली है। इसके बाद यह बढ़ते हुए 259.4 मिलियन के पीक पर पहुंच गया। इसकी तुलना में अक्टूबर की शुरुआत में डेली एक्टिव यूजर्स लगभग 250 मिलियन थे।

YouTube की तर्ज पर वीडियो स्ट्रीमिंग भी करेगा Twitter

इसके अलावा एलन मस्क ने यह भी कहा कि  Twitter पर जल्द ही वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस भी लेकर आएंगे। ऐसा करके उनका इरादा YouTube के साथ कॉम्पिटिशन करने का है।

मस्क ने दावा किया है कि ट्विटर जल्द ही क्रिएटर्स को हायर कंपंसेशन देते हुए वीडियो सर्विस पेश करेगा। इसके तहत ट्विटर अपने वीडियो क्रिएटर्स को यूट्यूब से 10% ज्यादा अमाउंट पे करेगा। हाल ही में हुए एक इवेंट में भी मस्क ने यह बात कही थी।

मस्क के आने के बाद से हुए से बदलाव

बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर को टेकओवर करने के बाद से ही कई अहम फैसले लेना शुरू कर दिया था। सबसे पहले उन्होंने कंपनी के सीईओ समेत कई बड़े अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया।

इसके बाद ट्विटर में छंटनी का दौर शुरू किया। फिर वे 8 डॉलर वाला ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान भी लेकर आए जिसे हाल ही में उन्होंने होल्ड पर डाल दिया है।

इसके अलावा मस्क ही वो शख्स हैं जो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को ट्विटर पर वापस लेकर आए हैं। हालांकि, ट्रम्प ने इस मामले पर अभी तक कोई खुशी नहीं जताई है।

Share this story