छंटनी की रेस में शामिल हुई कम्प्यूटर हार्डवेयर कंपनी HP, 6 हजार कर्मचारियों को करेगी बाहर

छंटनी की रेस में शामिल हुई कम्प्यूटर हार्डवेयर कंपनी HP, 6 हजार कर्मचारियों को करेगी बाहर

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

नई दिल्ली। अमेरिका और दुनिया की कई टेक कंपनियों में छंटनियों का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। हर रोज एक न एक नई कंपनी यह अनाउंसमेंट कर रही है कि वे छंटनी करने वाले हैं।

मेटा, ट्विटर, अमेज़न, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के बाद सुनने में आया है कि लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफ्रैक्चरर हैवलेट पैकर्ड यानी HP Inc (Hewlett Packard) लगभग 6,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

हालांकि, कंपनी ने बताया है कि यह छंटनी एक बार में नहीं होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी 2025 तक अपने कुल 50,000 कर्मचारियों से ज्यादा कर्मचारियों में से 6,000 कर्मचारियों की कटौती करेगी। यह कंपनी के टोटल वर्क फोर्स का 12 प्रतिशत होगा।

यह है इस छंटनी की सबसे बड़ी वजह

बता दें कि HP ने हाल ही में अपनी फाइनेंशियल ईयर 2022 की फुल ईयर रिपोर्ट के दौरान ही यह घोषणा की है। इसके पीछे की वजह यह है कि कोरोना महामारी के दौरान PC और Laptop सेगमेंट में जोरदार उछाल देखने को मिला था।

इसके चलते कंपनी ने कई नए कर्मचारियों को हायर किया था। पर अब जब बिक्री में कमी आई है तो HP ने अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने का फैसला किया है। हालांकि कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ग्लोबल मार्केट में महंगाई और मंदी की चिंता भी इस छंटनी के कारणों में से एक हो सकता है। 

रेवेन्यू साल दर साल 0.8% घटा

इस मौके पर HP ने यह जानकार भी दी कि चौथी तिमाही में रेवेन्यू साल दर साल 0.8% घटकर 14.80 बिलियन डॉलर हो गया। पर्सनल सिस्टम सेगमेंट में रेवेन्यू, जिसमें PC शामिल हैं, 13% गिरकर 10.3 बिलियन डॉलर हो गया। प्रिंटिंग रेवेन्यू 7% कम होकर 4.5 बिलियन डॉलर हो गया।

इन वजहों से छंटनी पर उतारू हैं कंपनियां

महामारी के दौरान लॉकडाउन और वर्क फ्रॉम होम के चलते कंपनियों ने कपनियों ने अपने काम को प्रभावित होने से बचाने के लिए जमकर हायरिंग की।

शुरुआत में तो कंपनियों ने इन कर्मचारियों से खूब काम निकलवाया और अपने काम को प्रभावित होने से भी बचा लिया पर अब जब सबकुछ नॉर्मल हो गया है तो यह कंपनियां छंटनी कर रही हैं। कुछ कंपनियां मार्केट में हो रहे नुकसान के चलते ऐसा करती हैं तो वहीं कुछ कंपनियां कॉस्ट कटिंग के चलते ऐसा कर रही हैं।

अभी तक इन कंपनियों में हुई इतनी प्रतिशत छंटनी

- ट्विटर (Twitter) ने अभी तक अपने करीबन 50% कर्मचारियों को निकाला है। 

- मेटा (Meta) ने हाल ही में अपने इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी करते हुए 11,000 लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया। 

- अमेजन (Amazon) भी 10,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी का प्लान बना चुका है।

- गूगल (Google) की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet Inc.) ने भी हाल ही में अनाउंस किया कि वे 10,000 कर्मचारियों को निकालेगी।

Share this story