Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
बेगूसराय । बरौनी रिफाइनरी ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर सुरक्षा सर्वोपरि के अपने मूलमंत्र को दोहराया है। ''हमारा लक्ष्य, शून्य नुकसान'' पर केन्द्रित 52वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का शुभारंभ कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर.के. झा ने ध्वजारोहण तथा कर्मचारियों एवं ठेका मजदूरों को सुरक्षा शपथ दिलवाकर किया।
रिफाइनरी स्थित फायर स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (तकनीकी) सत्य प्रकाश ने सभी कर्मचारियों और श्रमिकों को रिफाइनरी की सुरक्षा संबंधी निर्देशों के साथ संबोधित किया। जबकि, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) जी.आर.के. मूर्ति ने इंडियन ऑयल के अध्यक्ष तथा मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) एस.जी. वेंकटेश ने निदेशक (रिफाइनरीज) के सुरक्षा संदेश का वाचन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर.के. झा ने कहा कि व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण का हमारे कार्यस्थल पर इस्तेमाल अति महत्वपूर्ण है। रिफाइनरी के अंदर अनिवार्य रूप से आईएफआर सूट का उपयोग अत्यंत सराहनीय है। इसके उपयोग से आग जनित खतरों के कारण किसी प्रकार के नुकसान को रोका जा सकता है।
इस पहल को आगे बढ़ाते हुए बॉयलर सूट का वितरण सभी एआरसी ठेका श्रमिकों के लिए किया जा रहा है। जिससे एक सकारात्मक और सुरक्षित वातावरण रिफाइनरी परिसर के अंदर बनाया जा सके, बॉयलर सूट का उपयोग आदत में शुमार हो जाए।
उन्होंने कहा कि रिफाइनरी परियोजना कार्य चुनौती भरी स्थिति में भी सफल और निर्बाध रूप से चल रही है। परियोजना विभाग सफल और दुर्घटना रहित 17 एमएमएच पूरा करने के लिए बधाई का पात्र है। बीआर-09 विस्तार परियोजना से जुड़े चुनौतियों को हमें स्वीकार करना है।
दुर्घटना रहित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हम सब को मिलकर प्रयास करना है। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (अग्नि एवं सुरक्षा) इंद्रजीत कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) ए.के. रॉय के किया।
कॉर्पोरेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर ''हमारा लक्ष्य, शून्य नुकसान'' थीम के साथ अग्नि एवं सुरक्षा विभाग द्वारा चार से दस मार्च तक जागरूकता अभियान का आयोजन किया है। उन्होंने बताया कि कि चार मार्च 1966 को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की स्थापना की गई तथा 1972 से इस दिन को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
पूरे देश और सरकारी तेल उपक्रमों के अनुसरण में बरौनी रिफाइनरी में इस दिवस को एक सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान रिफाइनरी परिचालन से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगों के बीच सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं प्रतिबद्धता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाता है।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) टी.के. बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री एवं संविदा) डॉ. प्रशांत राउत सहित अन्य महाप्रबंधक, आईओओए एवं बीटीएमयू के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Share this story