विराट कोहली ने 49वें शतक के साथ बनाए 5 रिकॉर्ड:277 पारियों में सचिन तेंदुलकर की बराबरी की 

#Virat Kohli #49th century
विराट ने सचिन से 174 कम इनिंग्स में सचिन के रिकॉर्ड को बराबर किया है। सचिन का 49वां शतक 451वीं पारी में आया था। वहीं विराट का 49वां शतक 277वीं पारी में आया। इस पारी के दौरान विराट ने चार और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

 Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

India's Virat Kohli celebrates after scoring a half-century during the 2023 ICC Men's Cricket World Cup one-day international match between India and...

कोलकाता । साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में विराट कोहली ने शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबर कर ली है। सचिन के नाम 49 वनडे शतक है। वहीं कोहली के भी अब 49 शतक हो गए हैं। इस मैच में विराट ने कुल पांच बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

India's Virat Kohli reacts during the 2023 ICC Men's Cricket World Cup one-day international match between India and South Africa at the Eden Gardens...

विराट ने सचिन से 174 कम इनिंग्स में सचिन के रिकॉर्ड को बराबर किया है। सचिन का 49वां शतक 451वीं पारी में आया था। वहीं विराट का 49वां शतक 277वीं पारी में आया। इस पारी के दौरान विराट ने चार और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

Virat Kohli of India celebrates their century with team mate Ravi Jadeja to equal Sachin Tendulkar's record for most ODI centuries for India during...

सचिन से ज्यादा लिमिटेड ओवर्स सेंचुरी
विराट आज सेंचुरी लगाकर लिमिटेड ओवर्स में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली के वनडे में 49 और टी-20 में एक शतक हैं, यानी कुल 50 सेंचुरी। इससे पहले ये 49 थी।
सचिन के नाम 463 वनडे और एक टी-20 मैच में 49 शतक हैं, जबकि विराट ने 288 वनडे और 115 टी-20 मुकाबलों में 50 शतक लगा दिए हैं।

Virat Kohli of India celebrates their century to equal Sachin Tendulkar's record for most ODI centuries for India during the ICC Men's Cricket World...

पहली पारी में शतक के मामले में अमला को पीछे छोड़ा
विराट कोहली वैसे तो चेज मास्टर हैं, वनडे में रनों का पीछा करते हुए उनके नाम सबसे ज्यादा 27 शतक हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद सचिन सेंचुरी के मामले में कोहली के आसपास भी नहीं हैं, जिनके नाम 17 सेंचुरी हैं, लेकिन विराट ने आज पहली पारी में शतक लगाकर भी एक रिकॉर्ड बना लिया है। पहले बैटिंग करते हुए उनके नाम 22 शतक हो गए हैं, उन्होंने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया। अमला के नाम पहली पारी में 21 सेंचुरी हैं।

 

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज
कोहली के वर्ल्ड कप में 1500 से ज्यादा रन पूरे हो गए हैं। वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (2278) के साथ टॉप पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (1743) मौजूद हैं।

India's Virat Kohli gestures during the ICC Men's Cricket World Cup India 2023 between India and South Africa at Eden Gardens on November 5, 2023 in...

वनडे में जन्मदिन पर शतक लगाने वाले सातवें खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी लगाते ही विराट कोहली वनडे में जन्मदिन पर शतक लगाने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह कारनामा विनोद कांबली, सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या, रॉस टेलर, टॉम लैथम और मिचेल मार्श ने किया था।

Share this story