द केरल स्टोरी फिल्म पश्चिम बंगाल में बैन:ममता बोलीं- इससे राज्य का माहौल खराब होगा, कहा- आशंका है कि बंगाल फाइल्स भी बनेगी

The Kerala Story Film

 Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

कोलकाता।  फिल्म द केरल स्टोरी को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर फिल्म की स्क्रीनिंग हुई तो राज्य की शांति और व्यवस्था बाधित हो सकती है। उन्होंने मुख्य सचिव को दिए आदेश में कहा है कि अगर कोई आदेश का उल्लंघन करते दिखे तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए।

सरकार की तरफ से जारी आदेश में भी यही कहा गया है कि अगर किसी थिएटर में फिल्म चल रही हो तो उसे तत्काल हटा लिया जाए। ममता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि उन्हें आशंका है कि द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी के बाद अब बंगाल फाइल्स बनाने की भी तैयारी की जा रही है। बीजेपी इसे फंडिंग कर रही है।

ममता बोलीं- पहले कश्मीर के लोगों का अपमान किया अब केरल के लोगों का कर रहे
ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- केरल के बाद अब बंगाल को निशाना बनाया जाएगा। मुझे पता चला कि बंगाल की भी फाइलें तैयार की जा रही हैं। मैं केरल के मुख्यमंत्री से बात करूंगी और उन्हें बताऊंगी कि CPM के कुछ लोग भी बीजेपी के साथ मिले हुए हैं। इस फिल्म में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। अगर ये फिल्म बंगाल में चलती रही तो राज्य का साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ सकता है। इन लोगों ने पहले कश्मीर के लोगों का अपमान किया और केरल के लोगों का कर रहे हैं।

ममता बनर्जी ने अधिकारियों को स्पष्ट आदेश देते हुए कहा है कि वो किसी भी कीमत पर फिल्म की स्क्रीनिंग रोकें।

ममता बनर्जी ने अधिकारियों को स्पष्ट आदेश देते हुए कहा है कि वो किसी भी कीमत पर फिल्म की स्क्रीनिंग रोकें।

प्रोड्यूसर बोले- बंगाल सरकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे
द केरल स्टोरी के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म को बैन करने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकारें हमारी बात नहीं मानेंगी, तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। विपुल ने तमिलनाडु के उन थिएटर्स मालिकों पर भी गुस्सा जाहिर किया जिन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी है। उन्होंने कहा- तमिलनाडू में एक व्यक्ति ने धमकी देकर इस फिल्म को रिलीज होने से रोक दिया। मैं वहां की DMK और कांग्रेस की सरकार को निवेदन करूंगा कि वे जल्द से जल्द इस पर एक्शन लें और इस फिल्म को रिलीज करें।

तमिलनाडु के थिएटर्स मालिकों ने भी फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी है। उन्होंने कहा- इससे तमिलनाडू में माहौल खराब हो सकता है।

तमिलनाडु के थिएटर्स मालिकों ने भी फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी है। उन्होंने कहा- इससे तमिलनाडू में माहौल खराब हो सकता है।

ओवैसी ने कहा- प्रधानमंत्री फिल्म प्रमोटर भी बन गए हैं
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने फिल्म के बहाने PM मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- हमारे प्रधानमंत्री एक्टर होने के साथ-साथ एक फिल्म प्रमोटर बन गए हैं। 130 करोड़ लोगों का प्रधानमंत्री एक झूठी फिल्म को फिल्म को बढ़ावा दे रहा है। फिल्म बनाने वालों से मैं ये पूछना चाहता हूं कि ये फिक्शन है या फैक्ट है। तुम कब तक मुसलमानों को बदनाम करके और झूठ बोलकर अपना पेट पालोगे।

दरअसल PM नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कर्नाटक की एक रैली में द केरल स्टोरी का जिक्र किया। उन्होंने कहा था- बीते कुछ सालों में आतंकवाद का एक भयानक रूप पैदा हो गया है। केरल जैसे राज्य में ये तेजी से फैला है। कांग्रेस अब फिल्म पर बैन लगाकर आतंकी तत्वों को बढ़ावा देने का काम कर रही है। ये लोग बस चीजों पर बैन लगाना जानते हैं।

PM मोदी ने कर्नाटक के एक चुनावी रैली में द केरल स्टोरी का जिक्र किया था।

PM मोदी ने कर्नाटक के एक चुनावी रैली में द केरल स्टोरी का जिक्र किया था।

फिल्म ने आतंकवाद के इस नए चेहरे को पर्दाफाश किया- मोदी
PM मोदी ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था- आतंकवाद का नया स्वरूप क्या है उसे फिल्म में सही तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है। ये हथियार और बंदूकों के अलावा एक नए जरिए से समाज को खोखला करने का काम कर रहे हैं। इस फिल्म ने आतंकवाद के इस नए चेहरे को पर्दाफाश किया है। सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने आतंकी संगठनों के सामने घुटने टेक दिए हैं। कांग्रेस ने इस देश को आतंकवाद से कभी नहीं बचाया। हम लोगों ने सालों तक इस पीड़ा को झेला है।

अनुपम खेर बोले- ये वही लोग हैं जिन्होंने द कश्मीर फाइल्स का विरोध किया था
अनुपम खेर ने फिल्म के सपोर्ट में कहा- शाहीन बाग और CAA के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले ही इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने द कश्मीर फाइल्स का विरोध किया था। मुझे समझ नहीं आता कि ऐसे लोगों का मकसद क्या है। ये लोग बिल्कुल बेईमान हो गए हैं।

अनुपम खेर ने कहा कि उन्हें मुझे खुशी है कि लोग ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो वास्तविकता के करीब है।

अनुपम खेर ने कहा कि उन्हें मुझे खुशी है कि लोग ऐसी फिल्में बना रहे हैं जो वास्तविकता के करीब है।

शबाना आजमी बोलीं- सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास किया, अब विरोध करना गलत
फिल्म के सपोर्ट में गीतकार जावेद अख्तर की पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा- जो लोग 'द केरल स्टोरी' को बैन करने की बात करते हैं, वो उतने ही गलत हैं, जो आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बैन करने की बात कर रहे थे। एक बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से फिल्म पास हो जाने के बाद किसी को भी कॉन्स्टिट्यूशनल अथॉरिटी बनने का हक नहीं है।

शबाना का कहना है कि जब फिल्म रिलीज हो गई है फिर इसका विरोध करना गलत है। अगर कुछ भी गलत होता तो सेंसर बोर्ड इसे पास ही नहीं करती।

शबाना का कहना है कि जब फिल्म रिलीज हो गई है फिर इसका विरोध करना गलत है। अगर कुछ भी गलत होता तो सेंसर बोर्ड इसे पास ही नहीं करती।

Share this story