गैंगस्टर अतीक को गुजरात से सड़क के रास्ते यूपी लाने की तैयारी, साबरमती जेल पहुंची यूपी STF, उमेश की हत्या से पहले यहीं से वॉट्सऐप पर बात की थी

fd

अतीक का नाम उमेश पाल की हत्या में भी शामिल है। इस केस में भी उसकी गिरफ्तारी की जा सकती है। पूछताछ के बाद ट्रांसफर वारंट पर अतीक को उत्तर प्रदेश लाया जा सकता है।

अतीक को जून 2019 में साबरमती जेल शिफ्ट किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 22 अप्रैल 2019 को आदेश दिया था कि अतीक को देवरिया जेल से गुजरात में उच्च सुरक्षा वाली जेल में शिफ्ट किया जाए। अतीक पर रियल एस्टेट व्यवसायी मोहित जायसवाल के अपहरण और हमले की साजिश रचने का आरोप था।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

लखनऊ  गैंगस्टर अतीक अहमद को गुजरात जेल से उत्तर प्रदेश लाने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश पुलिस रविवार को अहमदाबाद की साबरमती जेल पहुंच गई है। सूत्रों के मुताबिक, अतीक को जबरन वसूली और दंगा भड़काने के केस में प्रयागराज की कोर्ट में पेश होना है। इसके लिए यूपी पुलिस अहमदाबाद पहुंची है।

अतीक का नाम उमेश पाल की हत्या में भी शामिल है। इस केस में भी उसकी गिरफ्तारी की जा सकती है। पूछताछ के बाद ट्रांसफर वारंट पर अतीक को उत्तर प्रदेश लाया जा सकता है।

अतीक को जून 2019 में साबरमती जेल शिफ्ट किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 22 अप्रैल 2019 को आदेश दिया था कि अतीक को देवरिया जेल से गुजरात में उच्च सुरक्षा वाली जेल में शिफ्ट किया जाए। अतीक पर रियल एस्टेट व्यवसायी मोहित जायसवाल के अपहरण और हमले की साजिश रचने का आरोप था।

। इसी कड़ी में गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक को यूपी लाने के लिए प्रयागराज पुलिस भी पहुंची हुई है। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद को साबरमती जेल से सड़क से प्रयागराज लाया जाएगा। यहां अतीक अहमद से उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद को पुराने मामले में यूपी लाया जा रहा है। 2006 से जुड़े मामले में कोर्ट में पेशी के लिए उसे यहां लाया जा रहा है। अभी फिलहाल टीम जेल के अंदर जाकर अतीक से पूछताछ कर रही है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं जल्द ही उसे लेकर यूपी के लिए रवाना हुआ जाएगा। 

गुजरात की जेलों में चलाया गया सर्च अभियान

रिपोर्टस के अनुसार अतीक को सड़क मार्ग से ही प्रयागराज लाने की तैयारी की जा रही है। इसी के साथ अतीक को भी बरेली जेल से प्रयागराज की जेल लाया जा सकता है। वहीं इस बीच उमेश पाल के अपहरण केस में भी सुनवाई पूरी हो चुकी है और जल्द ही उस मामले में फैसला आ सकता है। उस मामले में भी अतीक और उसका भाई अशरफ दोनों ही आरोपी हैं। अतीक को यूपी लाने से पहले गुजरात की जेलों में शुक्रवार की देर रात एक अभियान भी चलाया गया। जेलों में तकरीबन 1700 पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों के साथ पहुंचकर सर्च अभियान चलाया। यह सर्च अभियान साबरमती जेल में भी चलाया गया।

उमेश हत्याकांड के एक महीने, अभी भी पांचों आरोपी फरार

24 फरवरी की शाम प्रयाग राज में उमेश पाल की हत्या की गई थी आरोपियों में शामिल गैंग का मोस्ट वांटेड अतीक का बेटा असद और उसके शार्प शूटर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। इन लोगों ने उमेश पाल को कार का गेट खोलकर उतरते ही गोलियों और बम से मारकर हत्या कर दी थी। हमले में उमेश और उनके दो गनर की भी मौत हो गई थी। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई थी। उमेश, पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद के साथ अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, उसके दो बेटों और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल से एक-दूसरे से संपर्क में
यह भी सूचना है कि अतीक अहमद के शूटर वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) से एक-दूसरे से संपर्क कर रहे हैं। अब जांच एजेंसियां और सतर्क हो गई हैं। VoIP से खाड़ी देशों में बात कराने के लिए अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वालों पर शिकंजा कसना भी शुरू कर दिया है।

शूटरों पर घोषित किया गया है इनाम

उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार शूटरों पर इनाम की राशि भी पुलिस ने घोषित की है। हालांकि अभी भी कई आरोपी फरार हैं। वहीं राजू पाल हत्याकांड मामले में 18 सालों से फरार चल रहे आरोपी शार्प शूटर अब्दुल कवी की खोजबीन भी पुलिस के द्वारा की जा रही है। उस पर एक लाख का इनाम है। एसटीएफ समेत अन्य एजेंसी भी उसकी गिरफ्तारी के लिए 18 साल से लगी हुई हैं। 24 फरवरी को जब उमेश पाल की हत्या हुई तो अब्दुल कवि की गिरफ्तारी के लिए दबिश एक बार फिर से तेज की गई। पहले अब्दुल कवि पर 50 हजार का इनाम घोषित था जिसे भी बढ़ाया गया।

Share this story