PM ने CBI से कहा-कोई भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए:जिन पर एक्शन ले रहे, वे बेहद ताकतवर; पर काम से फोकस न हटने दें

PM ने CBI से कहा-कोई भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए:जिन पर एक्शन ले रहे, वे बेहद ताकतवर; पर काम से फोकस न हटने दें
PM ने कहा कि देश की प्रीमियम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के रूप में CBI ने 60 वर्ष का सफर पूरा किया है। इन 6 दशक में CBI ने बहुआयामी (Multi Dimensional) और बहुअनुशासनात्मक (Multi Disciplinary) जांच एजेंसी के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। आज CBI का दायरा बहुत बड़ा हो चुका है। महानगर से लेकर जंगल तक CBI को दौड़ना पड़ रहा है।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को CBI की स्थापना के 60 साल पूरे होने के डायमंड जुबली प्रोग्राम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने अपने 25 मिनट के संबोधन में CBI के 6 दशक के सफर और आगे आने वाली चुनौतियों को लेकर बात की।

उन्होंने CBI से कहा, 'आपको कहीं पर भी रुकने की जरूरत नहीं है। मैं जानता हूं आप जिनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं वे बेहद ताकतवर लोग हैं, बरसों तक वे सरकार और सिस्टम का हिस्सा रहे हैं। आज भी वे कई जगह किसी राज्य में सत्ता का हिस्सा हैं, लेकिन आपको अपने काम पर फोकस रखना है कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए।'

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में पोस्टल स्टाम्प और डायमंड जुबली मार्क वाला सिक्का लॉन्च किया। इसके साथ ही शिलॉन्ग, पुणे और नागपुर में CBI के ब्रांच ऑफिस की नई बिल्डिंग का उद्घाटन भी किया।

पीएम मोदी ने CBI की तीन नई इमारतों का उद्घाटन किया।

(पीएम मोदी ने CBI की तीन नई इमारतों का उद्घाटन किया।)

मोदी के भाषण की 6 बड़ी बातें सिलसिलेवार पढ़ें...

1. 6 दशक में CBI का दायरा बहुत बड़ा हुआ
PM ने कहा कि देश की प्रीमियम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के रूप में CBI ने 60 वर्ष का सफर पूरा किया है। इन 6 दशक में CBI ने बहुआयामी (Multi Dimensional) और बहुअनुशासनात्मक (Multi Disciplinary) जांच एजेंसी के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। आज CBI का दायरा बहुत बड़ा हो चुका है। महानगर से लेकर जंगल तक CBI को दौड़ना पड़ रहा है।

2. CBI यानी न्याय का ब्रांड
PM ने कहा कि CBI ने अपने काम से लोगों के मन में विश्वास जगाया है। लोग आंदोलन करते हैं कि केस बाकी एजेंसियों से लेकर CBI को दे दो। यहां तक कि पंचायत स्तर पर भी कोई मामला आता है तो लोग कहते हैं कि इसे CBI को दे देना चाहिए। न्याय के, इंसाफ के एक ब्रांड के रूप में CBI का नाम हर जुबान पर है।

PM ने CBI के बेस्ट इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर्स और प्रेसिडेंट पुलिस मेडल के लिए चुने गए अधिकारियों को सम्मानित किया।

(PM ने CBI के बेस्ट इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर्स और प्रेसिडेंट पुलिस मेडल के लिए चुने गए अधिकारियों को सम्मानित किया।)

3. भ्रष्टाचार सामान्य अपराध नहीं, इस पर नकेल कसना बड़ी जिम्मेदारी
PM मोदी ने कहा कि मुख्य रूप से CBI की जिम्मेदारी भ्रष्टाचार से देश को मुक्त करने की है। भ्रष्टाचार कोई सामान्य अपराध नहीं होता। भ्रष्टाचार, गरीब से उसका हक छीनता है, अनेक अपराधों को जन्म देता है। भ्रष्टाचार, लोकतंत्र और न्याय के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा होता है।

जहां भ्रष्टाचार होता है, वहां युवाओं को उचित अवसर नहीं मिलते। वहां सिर्फ एक विशेष इकोसिस्टम ही फलता-फूलता है। भ्रष्टाचार प्रतिभा का सबसे बड़ा दुश्मन होता है और यहीं से भाई-भतीजावाद, परिवारवाद को बल मिलता है।

4. 2014 से पहले फोन पर लोगों को करोड़ों रुपए का लोन मिलता था
PM मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार ने हमारी अर्थव्यवस्था के आधार यानी हमारे बैंकिंग सिस्टम को बर्बाद कर दिया था। बीते वर्षों में हम बहुत मेहनत करके अपने बैंकिंग सेक्टर को मुश्किलों से बाहर निकाल कर लाए हैं।

आज हम इंटरनेट बैंकिंग की बात करते हैं, UPI से रिकॉर्ड ट्रांजैक्शन की बात करते हैं, लेकिन हमने 2014 से पहले बैंकिंग वाला दौर भी देखा है, जब दिल्ली में प्रभावशाली राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों के फोन पर हजारों करोड़ रुपए के लोन मिला करते थे।

PM मोदी के साथ नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोभाल भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

(PM मोदी के साथ नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोभाल भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।)

5. सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लूटते थे भ्रष्टाचारी
मोदी बोले कि पिछले कई दशकों से भ्रष्टाचारियों ने देश का खजाना लूटने का एक और तरीका बना रखा था। ये लोग सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लूटते थे। आज जनधन, आधार, मोबाइल की ट्रिनिटी से हर लाभार्थी को उसका पूरा हक मिल रहा है।

जैसे-जैसे भारत की आर्थिक शक्ति बढ़ रही है, अड़चनें पैदा करने वाले भी बढ़ रहे हैं। भारत के सामाजिक ताने-बाने पर, हमारी एकता और भाई-चारे पर, हमारे आर्थिक हितों पर और हमारे संस्थानों पर भी लगातार हमले बढ़ते चले जा रहे हैं... और इसमें जाहिर तौर पर भ्रष्टाचार का पैसा लगता है।

6. भ्रष्टाचार से लड़ाई में राजनीतिक इच्छाशक्ति मजबूत
PM मोदी ने कहा कि आज देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति में कोई कमी नहीं है। CBI को कहीं भी हिचकने, कहीं रुकने की जरूरत नहीं है। इसलिए हमें क्राइम और करप्शन के मल्टी नेचर को समझना होगा और उसकी जड़ तक पहुंचना होगा।

CBI के डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल ने PM मोदी को मोमेंटो भेंट किया।

(CBI के डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल ने PM मोदी को मोमेंटो भेंट किया।)

Share this story